Fraud : सस्ता लोन दिलाने के नाम पर बैैंक खाते खुलवा कर बनाया धोखाधडी का शिकार,सायबर ठगी से जुडे हो सकते है तार
रतलाम,8 अप्रैल (इ खबरटुडे)। बेंक से कम ब्याज वाला लोन दिलाने के नाम पर बैैंक खाते खुलवाकर तीन व्यक्तियों के साथ धोखाधडी करने का एक अनूठा मामला सामने आया है। पुलिस ने धोखाधडी करने वाले चार व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधडी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का आपराधिक मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के तार सायबर ठगी करने वालों से जुडे होने की भी पूरी उम्मीद है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिवशक्ति नगर नयागांव निवासी हेमन्त पिता अशोक शर्मा 19 सुतारी का काम करता है। साक्षी पंप के पास रहने वाले कुलदीप राठौड ने हेमन्त को कहा कि वह उसे बैैंक से बेहद कम ब्याज वाला लोन दिलवा सकता है। कम ब्याज दर वाला लोन दिलाने के लिए कुलदीप ने हेमन्त को अपने दस्तावेज लेकर गौशाला रोड स्थित अपने आफिस बुलवाया। वहां कुलदीप के साथ गोविन्द उर्फ संग्र्राम सिंह भी मौजूद था। कुलदीप और संग्र्राम सिंह ने हेमन्त से उसका आधार पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज के फोटो लिए तथा एचडीएफसी बैैंक में खाता खुलवाने के लिए दो हजार रु. भी लिए। कुलदीप ने हेमन्त का एक खाता एचडीएफसी बैैंक में खुलवा दिया। ठीक इसी तरह कुलदीप और संग्र्राम सिंह ने ईश्वर सेन और प्रमोद सैनी से भी उनके दस्तावेज और दो दो हजार रु. लेकर उनके बैैंक खाते खुलवा दिए।
इसके बाद अचानक से इण्डसइण्ड बैैंक दोबत्ती और इक्वाटास बैैंक,गीता मन्दिर रोड के एसएमएस आने पर हेमन्त को पता चला कि इन दो बैैंकों में भी उसके नाम के खाते खुल चुके है। कुलदीप और संग्र्राम सिंह ने हेमन्त के दस्तावेजों का उपयोग कर बिना उसकी जानकारी के उसके नाम से बैैंक खाते खुलवा दिए। इसी तरह ईश्वर सेन को बैैंक से पता चला कि उसकी पत्नी मंजू सेन के एचडीएफसी बैैंक के खाते में करीब साढे चार लाख रु. जमा हुए और लखनउ सायबर सेल ने इस खाते को होल्ड कर दिया है। इसी आधार पर बैैंक के कर्मचारी इश्वर सेन के घर भी पंहुचे थे। इस तरह की घटनाएं होने पर हेमन्त शर्मा,इश्वर सेन और प्रमोद सैनी कुलदीप राठोड के आफिस पर बात करने पंहुचे,तो कुलदीप ने कहा कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। तुम लोगों के लोन स्वीकृत हो गए है और उनके सभी बैैंक दस्तावेज मन्दसौर की हर्षविलास कालोनी में रहने वाले शाहीद सर को भेज दिए है। शाहिद सर ने ये दस्तावेज अलवर के मन्नासर को भेज दिए है।
कुलदीप राठौड द्वारा इस तरह की जानकारी दिए जाने के बाद हेमन्त का माथा ठनका। उसे समझ में आ गया कि उसके नाम से बैैंकों में फर्जी खाते खुलवा कर धोखाधडी की जा रही है। आरोपीगण अन्य लोगों से जालसाजी कर अवैध रुपयों की वसूली करते है और ये राशि इनके खातों में जमा कर दी जाती है। हेमन्त के बेंक की पासबुक,चैक बुक एटीएम इत्यादि सार्े दस्तावेज कुलदीप ने अपने पास रख लिए है,जिसकी मदद से वह धोखाधडी को अंजाम दे रहा है।
इसके बाद हेमन्त शर्मा,ईश्वर सेन और प्रमोद सैनी के साथ दीनदयाल नगर पुलिस थाने पर पंहुचा। पुलिस ने धोखाधडी के शिकार बने हेमन्त की रिपोर्ट पर आरोपी कुलदीप राठौड,गोविन्द उर्फ संग्र्राम सिंह,शाहिद सर और मन्ना सर के खिलाफ धोखाधडी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। दीनदयाल नगर टीआई शिवमंगल सेंगर के मुताबिक धोखाधडी के इस मामले के तार दूर तक जाएंगे। श्री सेंगर के मुताबिक प्रारंभिक तौर तो तीन वो लोग सामने आए है,जिनके दस्तावेज लेकर अवैध तरीके से खाते खुलवाए गए है। इन फर्जी खातों में जालसाजी करके जो राशि जमा करवाई गई है,वे लोग तो अभी सामने आना बाकी है। आरोपियों ने जिन लोगों को अपनी जालसाजी का शिकार बनाया है,उनकी जानकारी सामने आने पर मामले का पूरी तरह से खुलासा हो जाएगा। पुलिस ने बैैंकों से इन बैैंक खाते की डिटेल्स मांगी है। खातों की डिटेल्स सामने आने पर यह स्पष्ट हो सकेगा कि इन खातों से कितनी राशि की धोखाधडी की गई है। टीआई श्री सेंगर ने बताया कि प्रकरण के दो मुख्य आरोपी कुलदीप राठोड और गोविन्द उर्फ संग्र्राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।