रतलाम / सहायक सचिव के पिता के सुसाइड के मामले में परिजनों ने शव सैलाना प्रमुख मार्ग पर रख कर किया चक्काजाम,भारी सख्या में पुलिस बल तैनात, एसपी-कलेक्टर पहुंचे मौके पर
रतलाम ,25सितंबर(इ खबर टुडे)।रतलाम जिले के ग्राम पंचायत पलसोड़ा के सहायक सचिव के पिता की जहर पीने से मौत हो गई परिजनों और ग्रामीणों ने रतलाम सैलाना रोड पर शव रखकर जाम कर दिया। पूर्व सरपंच केलाश राठौर उनके पुत्रों से परेशान होकर मृतक को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। मृतक के कपड़ों से एक सुसाइड नोट मिला है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जगदीश पिता रामचंद्र बोराना 65 वर्षीय निवासी पलसोड़ा ने कीटनाशक पी लिया था। सुबह परिजनों ने अचेत अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जगदीश को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। शव लेकर निकले परिजनों और ग्रामीणों ने सैलान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मृतक जगदीश रतलाम जनपद के ग्राम पंचायत पलसोड़ा के सहायक मनोज बोराना के पिता है। ग्रामीणों के अनुसार मामले में वर्तमान में जेल में बंद गांव के पूर्व सरपंच केलाश राठौर उनके पुत्रों से परेशान होकर जगदीश द्वारा आत्महत्या का कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। मृतक जगदीश के कपड़ों से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
जिसमें उसने पूर्व सरपंच सहित उसके दोनों बेटों के नाम लिखे होना बताया जा रहा है हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट में अपने पास रख लिया है सुसाइड नोट में क्या लिखा अभी पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है अगर जाम लगने से मुख्य मार्ग होने के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।वही सूचना मिलने पर एसपी एवं कलेक्टर भी मोके पर पहुंच गए थे।