शहर-राज्य

हरियाणा में नगर निगम, नगर परिषद के प्रधानों का बढ़ाया मानदेय , जाने अब कितना मिलेगा मानदेय

हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने प्रदेश के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर सहित नगर परिषद व पालिकों के चेयरमैनों के मानदेय बढ़ाने का तोहफा दिया है। मंंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश में हाल में ही चुने गए मेयर व नगर परिषद चेयरमैन को शपथ दिलाने के बाद घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से नए चुने गए मेयर व नप प्रधानों ने खुशी जाहिर की है। हालांकि वेतन बढ़ाने के साथ इन्हाेंने पावर भी बढ़ाने की मांग की है।

नगर निगम के मेयर को अब इतना मिलेगा वेतन

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की कि प्रदेश के नगर निगम के मेयर का 30 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसी तरह निगम के सीनियर डिप्टी मेयर का 25 हजार रुपये, डिप्टी मेयर का 20 हजार रुपये प्रत्येक माह मानदेय किया है। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के साथ नगर परिषद व नगर पालिका के प्रधान का वेतन भी बढ़ाया है। इसमें नगर परिषद प्रधान का 18 हजार रुपये , नगर पालिका प्रधान 15 हजार रुपये , उप प्रधान का 12 हजार रुपये मासिक मानदेय देने की घोषणा की है। इसी तरह चुने गए पार्षदों का मानदेय भी बढ़ाने की घोषणा की है।

शहरों के विकास के लिए जारी किए 587 करोड़ रुपए
पंचकूला में में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश में 12 मार्च को चुनकर आए 10 मेयर, 28 नगर पालिका-परिषद के प्रधान और 687 वार्डों के पार्षदों-सदस्यों को शपथ दिलाई गई। मेयर व प्रधानों के शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहर के विकास के लिए पिटारा खोला।
जहां पर शहरों के विकास के लिए 587 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इस राशि से प्रदेश के सभी नगर निगम व नगर परिषद, पालिकाओं को मिलेगी। यह राशि संबंधित नगर पालिका अपने क्षेत्र में विकास कार्यों पर खर्च कर सकेगी। साथ ही नगर पालिका की सेवाओं को और सुगम बनाने के लिए ई-समाधान ऐप, अर्बन कनेक्ट ऐप और निकायों से जुड़ी वेबसाइट लान्च की गईं। कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने मेयर का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की।

Back to top button