January 24, 2025

Murder : मामूली विवाद में पेन्टर ने कैंची मारकर की हार फूल व्यवसायी महिला की दिनदहाडे हत्या,आरोपीे गिरफ्तार

murder

रतलाम,25 अगस्त (इ खबरटुडे)। स्थानीय बाजना बसस्टैण्ड पर हार फूल की दुकान चलाने वाली एक महिला की मामूली विवाद में पेंटर का काम करने वाले एक व्यक्ति ने दिनदहाड़े कैंची मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ईदगाह रोड निवासी सीमा पति चंदनसिंह सोलंकी 45 बाजना बस स्टैण्ड चौराहे पर हार फूल की दुकान चलाती है। दोपहर करीब पौने बारह बजे ओसवाल नगर निवासी गणेश पिता बसंतीलाल पंवार वहां पंहुचा और उसने नारियल खरीदा। नारियल खरीदने के दौरान ही किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हुआ और विवाद के बीच में गणेश ने सीमा पर कैंची से वार किया। सीमा घायल होकर गिर गई और गणेश मौके से भाग गया। घायल सीमा को उसके परिजन जिला चिकित्सालय ले गए,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

दीनदयाल नगर पुलिस ने आरोपी गणेश के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का आरोपी गणेश पेन्टर है और पेन्टिंग का काम करता है। पुलिस महिला की हत्या के हर एंगल की जांच कर रही है। यह बात समझ से परे है कि किसी मामूली विवाद में महिला की हत्या की गई होगी। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि हत्या का कारण कुछ और तो नहीं था।

You may have missed