January 24, 2025

रतलाम / मुझको राम वाला हिन्दुस्तान चाहिए, आलोकनामा और राम मंदिर पर अहम, वहम और नियम पर चर्चा के साथ मालवा मीडिया फेस्ट का शुभारंभ

anil

रतलाम,27 जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम में सक्षम संचार फाउंडेशन की ओर से आयोजित 2 दिवसीय मालवा मीडिया फेस्ट का शुभारंभ हुआ जहां विभिन्न सत्रों में अलग-अलग विचयों पर देश प्रदेश के प्रख्यात साहित्यकारों और पत्रकारों ने सकारात्मक चर्चाएं की।

कार्यक्रम के पहले सत्र में ख्यात चिंतक, लेखक और कवि प्रो. अजहर हाशमी की विश्व प्रसिद्ध कविता ‘मुझको राम वाला हिन्दुस्तान चाहिए’ ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। प्रो. हाशमी ने मालवा मीडिया फेस्ट को युवा पीढ़ी के लिए क्रांतिकारी पहल बताया।

दूसरे सत्र में ‘न्यू इंडिया, न्यू मीडिया’ विषय पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार, संपादक और भारतीय जन संचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी रहे और अन्य वक्ताओं में वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र जाखेटिया, वरिष्ठ पत्रकार और लेखक हीरेन जोशी रहे तथा सत्र को मॉडरेट यूट्यूबर और रिसर्चर रुचि श्रीमाली ने किया जिसमें बढ़ते भारत में मीडिया की नए अवसरों पर विस्तृत चर्चा हुई। तीसरे सत्र में राम मंदिरःअहम, वहम और नियम पर रोचक चर्चा हुई जिसमें राम मंदिर को लेकर चर रहे विवादों और भ्रांतियों पर प्रो. संजय द्विदेदी ने श्रोताओं के सवालों के जवाब दिए। चौथे सत्र में ‘आलोकनामा’ में प्रसिद्ध कवि, गीतकार और टी वी जर्नलिस्ट आलोक श्रीवास्तव ने कविता पाठ किया और युवाओं को साहित्य से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

मालवा मीडिया फेस्ट में आयोजित म्यूजिकल नाइट में देश-दुनिया में अपनी गायिकी का जलवा बिखेर चुके प्रसिद्ध कलाकार मंजूर खान एंड टीम की प्रस्तुति पर रतलामवासी झूम उठे। इस कार्यक्रम को लेकर रतलाम क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों में काफी उत्साह रहा। कार्यक्रम के सहयोगी सृजन कॉलेज के निदेशक अनिल झालानी और आयोजक अर्चना शर्मा ने बताया की मालवा मीडिया फेस्ट का उद्देश्य मालवा की कला, संस्कृति औऱ इतिहास को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना और भविष्य की संभावाओं को तलाशना है. जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

You may have missed