mainउज्जैनब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Crime News: पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद की खुदकुशी, दो बच्चे जान बचाकर भाग निकले

बड़नगर/उज्जैन,20अगस्त(इ खबर टुडे)। उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील मुख्यालय के समीप ग्राम बालोदाआरसी में शनिवार देर रात सनसनीखेज घटना हुई है। एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की तलवार से हत्या कर दी और फिर खुद का भी गला रेत लिया। इससे उसकी भी मौत हो गई। दो बच्चों ने छत से कूदकर जान बचाई। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। उज्जैन से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची है।

प्राप्त जानकारी के अनुुसार ग्राम बालोदाआरसी में दिलीप सिंह नाम का शख्स अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता था। शनिवार रात को वह शराब पीकर घर पहुंचा था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि घर में कुत्ता घुसने और दिलीप द्वारा उस मारने पर पत्नी गंगाबाई ने उसे रोका था। इस बीच दोनों के बीच विवाद हुआ। इस पर दिलीप ने गंगाबाई का गला काट दिया।

जान बचाकर भागे दो बच्चे
घटना के दौरान दो बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। वे छत पर भागे और वहां से कूदकर जान बचाई। घटना के बाद दोनों पुलिस और ग्रामीणों के पास पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही बड़नगर पुलिस, एफएसएल टीम और अन्य सभी टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंची।

बीच-बचाव करने आए बच्चों को मार दिया
बीच-बचाव करने आए पुत्र 14 वर्षीय बेटे योगेंद्र और 17 वर्षीय बेटी नेहा को भी मार डाला। यह देख दो बच्चे देवेंद्र और बुलबुल घर की छत पर पहुंचे और वहां से कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच दिलीप ने अपना गला भी काट लिया। इससे उसकी मौत हो गई। कुछ ही देर में गांव के लोग भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

यह भी कारण आए सामने
पुलिस के अनुसार दिलीप ने हाल ही में कुछ जमीन बेची थी। उसके तीस लाख रुपये आए थे। वह सट्टा भी खेलता था और बीते दिनों बड़ी रकम हार गया था। इसी बात को लेकर भी घर में विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Back to top button