January 24, 2025

Crime news : पत्नी को लेने पहुंचा पति, दोनों पक्षों में विवाद के बाद चाकूबाजी, पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया

jhagda

उज्जैन,18जुलाई(इ खबर टुडे)। उज्जैन के नीलगंगा कब्रिस्तान में दो परिवारों के बीच विवाद में हुई चाकूबाजी के दौरान एक युवक लहूलुहान हो गया था। पुलिस ने चार महिलाओं सहित मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया है। एसआई जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि नीलगंगा कब्रिस्तान में रहने वाली तस्लिमा पिता रियाज शाह ढाई सालों से अपने मायके में रह रही थी।

जानकारी के अनुसार रविवार रात 11 बजे शाजापुर से पति नूरउद्दीन पिता शब्बीर शाह अपने परिवार के साथ दो कार और ऑटो में सवार होकर लेने पहुंचा था। जहां दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया। तस्लिमा ने अपने भाई समीर शाह को विवाद की जानकारी दी। वह दोस्त हरीश पासी और कुंदन पासी निवासी जबरन कॉलोनी के साथ घर पहुंचा। जहां नूरउद्दीन और उसका परिवार बहन, मां के साथ मारपीट कर रहे थे। समीर और उसके दोस्तों ने बीच बचाव का प्रयास किया।

नूरउद्दीन और मतिन ने हरीश को पकड़ लिया और वाहिद ने बीच-बचाव करने पर उसके पेट, गर्दन, हाथ पर चाकू से चार वार कर दिये। हरीश के लहूलुहान होते ही सभी कार और ऑटो में सवार होकर भाग निकले। हरीश को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसके पेट की आंते बाहर आना और हालत गंभीर होना सामने आया है। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। नीलगंगा पुलिस ने चाकूबाजी की सूचना मिलते ही रात में घेराबंदी शुरू की और चाकू मारकर भागे पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया। मामले में समीर की शिकायत नूरउद्दीन, शब्बीर शाह, वाहिद, हमीदा बी, निवासी शाजापुर, गुलनाज, शबाना निवासी आगर नाका, शबनम, मतिन, रशीद शाह निवासी बेगमबाग और अलताफ, इस्लाम निवासी आगरनाका के खिलाफ धारा 307, 323, 294, 34 का प्रकरण दर्ज किया। एसआई सोलंकी के अनुसार नूरउद्दीन शाह की शिकायत पर समीर शाह, तस्लीमा बी, हरीश, कुंदन के खिलाफ मारपीट का क्रॉस प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

You may have missed