Checked Anganwadi : दो बच्चों के अन्न प्राशन्न के साथ मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष ने जांचा आंगनवाडी केंद्र
उज्जैन,13 सितम्बर(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। मंगलवार को प्रदेश मानव अधिकारी आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने उज्जैन ग्रामीण के मताना कला क्र.02 आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण किया। उनके साथ सदस्य मनोहर ममतानी, सदस्य सरबजीत सिंह भोपाल थे। इस दौरान उन्होंने आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती भारती नंदनकर से जानकारी ली और दो बच्चों को अन्न प्राशन्न भी करवाया।
मंगलवार पूर्वान्ह श्री जैन सदस्यों के साथ आंगनवाडी केंद्र्र पहुंचे थे।साथ ही अवगत करवाया गया कि लाडली लक्ष्मी योजना के 51 प्रकरण एवं प्रधान मंत्री मात वंदन योजना के 35 प्रकरण लाभन्वित किये गये है। केंद्र पर 5 गर्भवती माता व 5 धात्री माता दर्ज है जिनमे से 03 महिलाए उपस्थित थी। केंद्र पर कल पंजीकृत बच्चे-86 है जिनमे0-6 माह के -5 बच्चे. 6 माह से 3 वर्ष के – 47 बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष के – 34 बच्चे, वजन किए जाने वाले 0 से 5 वर्ष के – 69 बच्चे है। अति कुपोषित बालक 01 है। 15 बालक उपस्थित पाए गए।
अध्यक्ष श्री जैन ने आंगनवाडी कार्यकर्ता भारती नंदनकर से केंद्र के संचालन में आने वाली कठिनाईयों के बारे में पूछा। इस पर कार्यकर्ता ने बताया कि अधिकांशतः बच्चे प्राइवेट स्कूलों में जाने से आंगनवाडी में उपस्थिति कम होती है। श्री जैन ने दो बालको हिमांशु एवं रहीम का अन्नप्राशन करवाया गया। आंगनवाडी पर ही आशा कार्यकर्ता सुनीता सोलंकी एवं पेपू वर्मा उपस्थित थी। उदिता कार्नर में उपलब्ध पेड में से आंगनवाडी केंद्र में दर्ज 30 प्रतिशत महिलाए/ बालिकाए पेड का इस्तेमाल करती है।
एडॉप्ट एन आंगनवाडी के तहत अपर कलेक्टर संतोष टेगोरे द्वारा उक्त केंद्र को एडॉप्ट किया गया है। केंद्र पर भोजन सुभाषचन्द्र बोस स्वयं सहायता समूह से आता है एवं भोजन केंद्र के सामने ही बनता है। आज के भोजन में बालको को खीर पुरी वितरित की गई। भोजन की गुणवत्ता अच्छी पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी उज्जैन एस.ए. सिद्धिकी, परियोजना अधिकारी उज्जैन ग्रामीण मनोज त्रिवेदी, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती नेहा त्रिवेदी, संरक्षण अधिकारी श्रीमती अमृता सोनी श्रीमती ज्योति पंड्या, श्रीमती आरेशा कुरैशी, श्रीमती सपना वर्मा उपस्थित थे।