mainइंदौरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Accident News: इंदौर से खंडवा जा रही बस सनावद-धनगांव के बीच नदी में गिरी, एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल

खंडवा/इंदौर,13 सितंबर (इ खबर टुडे)। इंदौर से खंडवा आ रही बस धनगांव के पास हादसे का शिकार हो गई। बस धनगांव में नदी में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। अभी घायलों को निकालने का काम जारी है। हादसे की जानकारी लगते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए। आसपास के गांव वाले भी मदद के लिए पहुंच गए हैं, वहीं प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा है।

हादसा मंगलवार शाम को इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हुआ। सनावद-धनगांव के बीच नदी में बस गिर गई। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। 20 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई हैं। उन्हें एंबुलेंस के जरिये अस्पताल भिजवा दिया गया है। खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि हादसे में एक यात्री की मौत की पुष्टि की गई है। इससे पहले धार जिले के खलघाट में नर्मदा नदी में बस गिरने से उसमें सवार सभी 13 यात्री मारे गए थे।

Back to top button