देश-विदेश

आधे दाम में बुक कर लें टिकट तो कैसा लगेगा–घूमने के प्लान से पहले जरूर याद रखें यह जानकारी

यदि आप वही टिकट आधे दाम में बुक कर लें, तो कैसा लगेगा। घूमने का असली मजा तब है, जब एयर टिकट पर पैसे बचें। इसलिए आज आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसमें आप फ्लाइट बुकिंग में काफी पैसा बचा सकते हैं। जब आप बार-बार किसी फ्लाइट की कीमत चेक करते हैं, तो वह अचानक बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वेबसाइट्स आपकी सर्च हिस्ट्री ट्रैक करती हैं। इसका आसान हल है इनकॉग्निटो मोड में टिकट सर्च करें और बार-बार महंगी टिकट देखने से बचें।
मंगलवार और बुधवार को फ्लाइट टिकट सबसे सस्ते होते हैं। वीकेंड पर लोग ज्यादा ट्रैवल करते हैं, जिससे टिकट के दाम आसमान छूने लगते हैं। इसलिए, अगर आपको सस्ती टिकट चाहिए, तो सही दिन का चुनाव करें और टिकट बुक करें। ज्यादातर लोग फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए मेक एमवाई ट्रिप, यात्रा या क्लीयर ट्रिप जैसी वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये हमेशा सबसे सस्ते ऑप्शन नहीं दिखातीं। आईटीए मेट्रिक्स जैसी वेबसाइट पर ट्राय करें। यहां से आप फ्लाइट बुकिंग का गूगल समझकर सस्ता टिकट कर सकते हैं।

छोटे एयरपोर्ट पर मिलती है सस्ती टिकट
देश में कई शहर ऐसे हैं, जहां एक से ज्यादा एयरपोर्ट होते हैं और अक्सर छोटे एयरपोर्ट पर टिकट सस्ती मिलती है। यदि दुबई से तुर्की जाने के लिए अतातुर्क एयरपोर्ट की टिकट महंगी आएगी। इंस्तांबुल के सबीहा गोकसेन एयरपोर्ट की टिकट सस्ती मिलेगी। ऐसे आप सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं।

एक्सप्लोर फीचर का करें इस्तेमाल
आपके बजट के अनुसार स्काईस्कैनर के एक्सप्लोर फीचर का इस्तेमाल करें। यह आपके बजट के हिसाब से दुनियाभर में मिलने वाली सबसे सस्ती फ्लाइट्स दिखाएगा। यदि आप बार-बार फ्लाइट से सफर करते हैं तो एयरलाइन्स के फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम में शामिल हो जाइए। इससे आपको हर सफर पर प्वाइंट्स मिलेंगे, जिनसे अगली बार टिकट का खर्चा कम हो सकता है या फ्री में टिकट मिल सकती है।

Back to top button