November 22, 2024

Ratlam/राष्ट्रीय युवा दिवस पर वृद्ध बुजुर्ग को घर पहुंचाया

रतलाम ,12 जनवरी (इ खबर टुडे)। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष देवड़ा द्वारा आज दोपहर 4 बजे सृष्टि संस्था प्रमुख को बताया कि करीब 5 दिनों से 80 वर्ष के एक वृद्ध बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ बैठे हैं जिनकी हालत भी सही नहीं है। ओर उनके पास रात्रि विश्राम के संसाधन भी नही है। सूचना मिलते ही सृष्टि समाज सेवा समिति के सतीश टाक,अर्पित उपाध्याय एवं दिव्या श्रीवास्तव तुरंत पहुंचे।

काउंसलिंग करने पर बुजुर्ग ने अपना नाम मांगू धारजी निवासी ग्राम पलाश जिला रतलाम बताया सदस्यों से बात करते हुए बताया कि करीबन 5 दिन पहले पुत्र अमर सिंह से घरेलू विवाद होने के कारण घर से निकलकर रतलाम आ गए थे और रेलवे स्टेशन पर फुटपाथ पर रह रहे थे जिनके पास किसी भी प्रकार के ठंड से बचने के कपड़े, कंबल,रुपये नहीं थे जो कि धार्मिक नागरिकों ने दिए थे।

स्टेशन के पास ही होटल संचालक रवि शर्मा उनके खानपान की देखरेख कर सहायता कर रहे थे। घर जाने को भी तैयार नही हो रहे थे। बुजुर्ग करीब 1 घंटे के काफी प्रयास के बाद वह राजी हुए एवं उन्हें बस में बैठाया ।समिति सदस्यों ने ग्राम पलाश पंचायत सचिव ईश्वर लाल मालवीय से समपर्क कर पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया जिस पर उन्होंने समिति को धन्यवाद दिया एवं कहा कि मैं उनके परिवार वालों को सूचना कर बुजुर्ग को घर तक पहुंचा दूंगा।

You may have missed