January 6, 2025

नशे और अपराध के खिलाफ हिंदूवादी संगठन ने इंदौर में थाना घेरा, फोर्स बुलाना पड़ी

hindu

इंदौर,09अप्रैल(इ खबर टुडे)। इंदौर में तेजी से बढ़ रहे नशे के कारोबार और अपराधों के खिलाफ हिंदूवादी संगठन भड़क गए। मंगलवार को हिंदूवादी नेता-कार्यकर्ता परदेशीपुरा थाना पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। इनका कहना है कि शहर में तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं। नशे का धंधा भी हर जगह पनप रहा है। पुलिस, प्रशासन और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

परदेशीपुरा थाने पर बजरंग दल के जिला प्रचार प्रमुख अन्नू गहलोत के साथ बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। सभी हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे। अन्नू ने कहा कि हम लोग यहां पर तेजी से बढ़ रहे अपराध और नशे के कारोबार के विरोध में आए हैं। रहवासियों ने कहा कि शहर में खुलेआम चाकूबाजी हो रही है लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही। दो दिन पहले रात में राजा और उसके दो साथियों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इलाके में खुलेआम नशा बिक रहा है। छेड़छाड़ की वारदातें भी लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस ध्यान ही नहीं दे रही है।

प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स बुलाया
थाने पर घेराव की सूचना के बाद एमआईजी और आसपास के थानों के बल के साथ डीआरपी लाइन से भी फोर्स बुलाया गया है। पुलिस ने चाकूबाजी के आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। हिंदूवादी संगठन से जुडें लोगो को पुलिस अफसरों ने बातचीत कर समझाइश दी है।

You may have missed