December 24, 2024

road accident/मजदूरों से भरा तेज रफ़्तार पिकअप वाहन पलटा ,20 से अधिक मजदूर हुए घायल, एक की हालत गंभीर

WhatsApp Image 2021-11-22 at 4.48.52 PM

रतलाम ,22 नवंबर (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में बीते कुछ दिनों के भीतर ही सड़क दुर्घटनाओं में अचानक वृद्धि दर्ज हुई है। वही इन दुर्घटनाओ के पीछे की वजह तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी को माना जा रहा है। सोमवार को जिले के सनावदा फंटे के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गया। जिससे उसमे बैठे करीब 20 से अधिक मजदूर घायल हो गये।

जानकारी के अनुसार सालाखेड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित फोरलेन पर सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे चार जिले के ग्राम धाएड़ी से मजदूरों को लेकर कोटा जा रही पिकअप सनावदा फटे के समीप पल्टी खा गई। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को सड़क से एक तरफ करते हुए पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

इस दुर्घटना में रबई पति पानसिंह (40) मानसिंह पिता दुर्लसिंह 42, मंगलिया पिता पानसिंह (12) तीनों निवासी ग्राम काठी थाना टांड़ा, दीता पिता उमान (12. कमल पिता मोरसिंह (30) मोहन पिता मनतिया (10, राकेश पिता उमान 20 जेनूबाई पति दरियाव (20 दरियाव पिता खुमान 22 बिसेन पिता मकतिया 120, नितेश पिता ठाकुर ऐस्सी पति ठाकुर (30), अनीता पिता ठाकुर (3) रोबाई पति कमलेश (20) अजय पिता कमलेश 4. प्रियंका पिता कमलेश 2. सुनीता पति राकेश 200 सरदार पिता नारू (12, सुनीता पति सरदार 19, रोहित पिता सरदार (2) को घायल अवस्था में एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। डॉ. मुकेश डाबर ने घायलों का उपचार कर सभी को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया। वही घायलों में मोहन पिता मनतिया की हालत गंभीर बताई जा रही है। चालक सहित दो अन्य सुरक्षित

पिकअप वाहन पलटने के दौरान चालक सुखराम गरवाल सहित दो अन्य मजदूर कैबीन में बैठे हुए थे। इसके कारण तीनों सुरक्षित रहे, जबकि वाहन में पीछे बैठे अन्य 20 मजदूरों के अलावा उनके छोटे-छोटे बच्चों को गंभीर चोट पहुंची है।घायलों ने बताया कि सभी प्रतिवर्ष इस समय कोटा स्थित एक टेक्सटाइल्स की कंपनी में मजदूरी करने जाते हैं। होली त्योहार से पूर्व वह वापस गांव चले जाते हैं। सोमवार को वह तीन माह के लिए कोटा वापस काम पर जा रहे थे और हादसा हो गया। फ़िलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds