अज्ञात बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने गोविंद काकानी की मदद से किया अंतिम संस्कार
रतलाम,31मार्च (इ खबरटुडे)। जब जिंदा था तब कोई हाथ लगाने को तैयार नहीं था परंतु मृत्यु के बाद शमशान में सैकड़ों लोगों ने उसे पंच लकड़ी दी । आज से 4 दिन पूर्व दो बत्ती पुलिस थाने के सामने रोटरी गार्डन के बाहर एक 60 वर्षीय व्यक्ति पढ़ा हुआ था। गार्डन में जाने वाली महिला ने मोबाइल कर समाजसेवी गोविंद काकानी को उसके इलाज की मदद हेतु संपर्क किया।
उन्हें 108 बुलाकर जिला चिकित्सालय भेजने का बताया।108 तत्काल पहुंची परंतु उसे उठाने से मना करने पर, दो बत्ती कंट्रोल रूम पर करण भाई से मदद मांगी और उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। एक दिन इलाज के पश्चात उसकी मृत्यु हो गई । अस्पताल चौकी प्रभारी अशोक शर्मा द्वारा उसके परिवार की खोजबीन की गई एवं परिजन नहीं मिलने से काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा अंतिम संस्कार करने का कहा गया।
उसकी चिकित्सा सेवा करने वाले वार्ड बॉय गजेंद्र ओझा (गोलू भाई) ने उनके पिता रूप किशोर ओझा द्वारा प्रदत राशि से करने का अनुरोध किया। उक्त मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार 30 मार्च को भक्तन की बावड़ी पर गोविंद काकानी एवं गजेंद्र ओझा ने विधि विधान से किया। ठीक उसी समय पर अन्य महिला के अंतिम संस्कार में आए लोगों ने जब दृश्य देखा तो वह भी भाव विभोर होकर पंच लकड़ी एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ,समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ, रोगी कल्याण समिति के द्वारा दी गई श्रद्धांजलि में सम्मिलित हुए।