mainकारोबार

DA Hike Update: होली से पहले इन्हें मिली बड़ी सौगात, फिर बढ़ा महंगाई भत्ता, अप्रेल से मिलेगा लाभ

DA Hike : छत्तीगढ़ में मीडिया कर्मियों के लिए सरकार ने नई सौगात देते हुए करोड़ों रूपए के प्रावधान की योजना बनाई है। सरकार ने बजट में जनसंपर्क विभाग के लिए 550 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

रायपुर में बनने वाले प्रेस क्लब भवन के रिनोवेशन एवं विस्तार के लिए 1 करोड़, मीडिया कर्मी एक्सपोजर विजिट के लिये 1 करोड़ के अलावा पत्रकार सम्मान निधि की राशि को दोगुना करते हुए 10000 रूपए से बढ़ाकर 20000 रूपए किया जाएगा।

इसके अलावा वहां के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी होली से पहले बड़ी सौगात देने का काम किया गया है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने का काम किया गया है। नई दरें इसी साल मार्च से लागू की जाएंगी।


बतां दें कि सरकार ने 1.65 लाख करोड़ का बजट पेश किया। जिसमें वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फसदी बढ़ाने का ऐलान किया।

मार्च माह का वेतन, जो अप्रैल में देय होगा बढ़े हुए मंहगाई भत्ते के साथ दिया जाएगा। इससे पहले पिछले साल दीवाली के नजदीक महंगाई भत्ता 4 फ ीसदी बढ़ाया था। अब राज्य कर्मियों का डीए केंद्र के बराबर पहुंच गया है

Back to top button