mainकारोबार

एक से अ​धिक बैंकों में खाते, उठाना पड़ सकता है नुकसान

Having accounts in more than one bank may incur losses.

आजकल बहुत से लोग कई बैंकों में अपने खाते खुलवा लेते हैं। कई बार नौकरी के सिलसिले में सेलरी के लिए भी बैंक खाता खुलवाना पड़ जाता है। यदि आपके एक से अ​धिक बैंकों में खाते हैं तो उनका तिमाही बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है, नहीं तो आपको सर्विस चार्ज समेत अनेक प्रकार के चार्ज देने पड़ सकते हैं।


नौकरी बदलने के बाद अक्सर कर्मचारी नए बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, जिससे उनके पास कई खाते हो जाते हैं। कई बार इन खातों को बंद न करने की वजह से भविष्य में वित्तीय नुकसान हो सकता है। सीए रोहित अग्रवाल ने कहा कि निष्क्रिय खातों की अनदेखी करना काफी नुकसानदायक हो सकता है। यदि आपके बैंक खाते में लगातार तीन महीने तक सैलरी क्रेडिट नहीं आती है, तो यह खाता सेविंग अकाउंट में बदल जाता है। इस स्थिति में बैंक नियम लागू होते हैं, जिनके तहत आपको न्यूनतम राशि बनाए रखनी पड़ती है। यदि आप खाते में यह न्यूनतम राशि नहीं रखते हैं, तो बैंक पेनल्टी लगा सकता है। इसका सीधा असर आपके खाते की बैलेंस पर पड़ता है और आपके पैसे कट सकते हैं।


महंगा हो सकता है खाते को समय पर मेंटेन नहीं करना
एक से अधिक बैंक खाते होने पर प्रत्येक खाते में Minimum Balance बनाए रखना होता है। इसका मतलब यह है कि आपका एक बड़ा अमाउंट बैंकों में ही फंसा रहेगा। इसके अलावा इन खातों पर आपको सिर्फ चार प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है। जबकि इन पैसों को अन्य निवेश विकल्पों जैसे म्यूचुअल फंड्स या फिक्स्ड डिपॉजिट में लगाकर बेहतर रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। कई बैंक खातों के कारण आपको सर्विस चार्ज भी देना पड़ता है। बिना इन सेवाओं का लाभ उठाए, आपको अनावश्यक चार्जेस चुकाने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही, निष्क्रिय बैंक खातों का आपके क्रेडिट स्कोर पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। यदि खातों में न्यूनतम बैलेंस बनाए नहीं रखा गया तो यह आपकी क्रेडिट रिपोर्ट को खराब कर सकता है। इससे भविष्य में लोन लेने में समस्याएं आ सकती हैं।


ऐसे बंद करवाएं अपने अतिरिक्त बैंक खाते
यदि आपको कोई बैंक का खाता बंद करवाना है तो आप बैंक में जाकर डी-लिंक फॉर्म भरें और खाते को बंद करने का कारण बताएं। अगर खाता ज्वाइंट है, तो सभी खाताधारकों के हस्ताक्षर जरूरी हैं। खाता बंद कराने से पहले, खाते में बची रकम को किसी अन्य खाते में ट्रांसफर करा लें। बैंक क्लोजर फॉर्म के साथ, चेकबुक और डेबिट कार्ड जमा करना होगा। खाता खोलने के 14 दिनों के भीतर खाता बंद करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता। यदि आप 14 दिनों के बाद और एक साल से पहले खाता बंद कराने पर बैंक क्लोजर चार्ज ले सकता है।


यदि Bank Account में बड़ा बैलेंस है, तो उसे पहले ट्रांसफर कर लें। साथ ही, खाते का अंतिम स्टेटमेंट अपने पास सुरक्षित रखें, जिसमें खाता क्लोजर की जानकारी हो।

Back to top button