Spacial Marriage : जर्मनी का दूल्हा, रूस की दुल्हन,गुजरात में आकर की अनोखी शादी, हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे
हिम्मतनगर,22 दिसंबर(इ खबर टुडे) । इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विदेशी कपल की शादी काफी चर्चा में है। दरअसल, जर्मनी के एक शख्स ने रूस की स्कूल टीचर के साथ हिंदू रीती-रिवाज से गुजरात के हिम्मतनगर में आकर शादी की। इन दोनों ने गणेश पूजा, हल्दी समारोह, और सप्तपदी और अन्य अनुष्ठानों का पालन किया। इस अनोखी शादी में गांव के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
जर्मनी के क्रिस मुलर (Chris Muller) रूस की एक स्कूल टीचर जूलिया उख्वाकातिना (Julia Ukhvakatina) के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इस विदेशी कपल ने शादी समारोह में गरबा खेला और आशीर्वाद के लिए बुजुर्गों के पैर छुए। . दुनिया के लगभग हर महाद्वीप की यात्रा कर चुके मुलर ने भारत को अपनी शादी के डेस्टिनेशन के तौर पर चुना। मुलर ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने भारत में अपने घर जैसा महसूस किया। मुलर का कहना था की उन्हें भारत आकर जर्मनी से भी अच्छा महसूस हुआ।
साल 2019 में आध्यात्मिक विज्ञान को सीखने के बाद, इस कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने का प्लान बनाया। इस दौरान उनकी मुलाकात लालाभाई पटेल से हुई। ये दोनों लालाभाई पटेल के गांव सरोदिया गए जहां उन्हें उस जगह और लोगों से प्यार हो गया।
दोनों ने वैदिक रीति-रिवाजों और मंत्रों के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी की। क्रिस मुलर ने बताया कि एक समय था जब उन्हें रईसों की तरह जिंदगी जीने का शौक था। उनके पिता जर्मनी में एक बड़े बिजनेसमैन हैं। वो खुद एक जर्मन और सिंगापुर स्थित कंपनी के सीईओ हैं। इसके बाद भी वो भारतीय संस्कृति को फॉलो करते हैं।
मुलर की मुलाकात वियतनाम में रूस निवासी जूलिया उख्वाकातिना से हुई थी। . मुलर और जूलिया पिछले तीन सालों से भारत में ही रह रहे हैं। मुलर स्पिरैटियो यूजी और इनर लिविंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और संस्थापक हैं।
बीती 19 दिसंबर को क्रिस मुलर और जूलिया उख्वाकातिना की शादी बड़े धूमधाम से हुई। कोविड महामारी के चलते जारी प्रतिबंधों के मद्देनजर इन दोनों के माता-पिता इस शादी में शरीक नहीं हो पाए। ऐसे में लालाभाई पटेल और उनकी पत्नी ने सारी रस्में निभाईं।