January 23, 2025

J&K Bomb Blast : जम्मू-कश्मीर में लाल चौक पर खरीदारी कर रहे लोगों पर ग्रेनेड से हमला, एक की मौत,कई घायल (देखिए विडियो)

TRUCK-BLAST

श्रीनगर,03 नवंबर(इ खबर टुडे)। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है। श्रीनगर में रविवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया। यह हमला टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) और वीकली मार्केट में हुआ। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं। यह हमला शहर के बीचों-बीच एक भीड़-भाड़ वाले बाजार में हुआ। यह बाजार कड़ी सुरक्षा वाले TRC के पास है।

बताया जाता है कि श्रीनगर के संडे मार्किट के पास के एक पुल पर से आतंकवादी ने बाजार में खरीददारी कर रहे लोगो पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड के फटने से बाजार में हड़कंप मच गया।

अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। लाल चौक श्रीनगर का काफी लाल चौक वाला इलाका काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। पुलिस जांच में जुट गई है कि यह किस तरह का ब्लास्ट था। जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी ने कहा है कि यह एक मिस्टीरियस ब्लास्ट था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।

You may have missed