November 19, 2024

अच्‍छे नंबर्स से पास करने का लालच देकर शिक्षक ने छात्रा से किया दुष्‍कर्म, केस दर्ज

दमोह,25 फ़रवरी (इ खबर टुडे)। जिले के बटियागढ़ अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में पदस्थ शिक्षक द्वारा एक नाबालिग छात्रा को धमका कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अब छात्रा द्वारा हटा थाना में आवेदन देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला थाना में आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

थाने में दिए आवेदन में छात्रा द्वारा बताया गया कि उसने 2013 में हटा के एक सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया था। वर्ष 2016 में 11 वीं कक्षा में हटा में पदस्थ भौतिक शास्त्र के शिक्षक योगेश राज आर्य ने छेड़खानी की गई। इस बात की जानकारी किसी को न देने के एवज में शिक्षक ने मुझे को अच्छे नंबरों से पास करने का प्रलोभन दिया।

जब वह 12वी कक्षा में पहुंची तो शिक्षक द्वारा प्रथम श्रेणी और प्रेक्टिकल में अच्छे नंबर देने का प्रलोभन देते हुए कोचिंग पढ़ने बुलाया गया। जैसे ही हटा स्थित कोचिंग सेंटर पहुंची तो शिक्षक पढ़ाई के दौरान गलत हरकत करने लगा और विरोध करने पर जबरन दुष्कर्म किया और धमकी दी की अगर किसी को बताया तो फेल करा दूंगा। इससे मैं डर गई इसके बाद शिक्षक द्वारा कई बार मेरे साथ गलत काम किया गया।

छात्रा ने 12वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी और अपने गांव वापस चली गई तो शिक्षक द्वारा पुनः दबाव बनाया गया और पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा। इस दौरान शिक्षक द्वारा मेरे खाते में कुछ रुपये भी दिए गए। इसके बाद हटा से मेरे द्वारा कंप्यूटर कोर्स और बीएससी की गई और इस दौरान शिक्षक ने कई बार धमकी देकर गलत कार्य किया गया।

शिक्षक के द्वारा लगातार किए गए शोषण से आहत छात्रा बीएससी करने के बाद गांव वापस आ गई और हाल में छात्रा की शादी एक गांव में होने लगी छात्रा की शादी की बात आरोपी शिक्षक को पता चली तो शिक्षक ने दुष्कर्म के दौरान ली गई फोटो और वीडियो लड़का पक्ष को भेज दिए गए और सगाई तुड़वा दी गई।

अश्लील फोटो रख करता था ब्लैकमेल
छात्रा के साथ अनेतिक कार्य के आरोपी शिक्षक ने फोटो और वीडियो बना लिए थे। इन वीडियो, फोटो को वायरल करने की धमकी देकर शिक्षक पिछले 8 साल से छात्रा से दुष्कर्म कर रहा था।

छात्रा ने आवेदन में लेख किया कि शिक्षक द्वारा लगातार 8 साल शोषण किया गया जिससे वह से परेशान हो गई और अपने गांव आ गई। स्वजनों ने मेरी सगाई भी तय कर दी। आरोपित शिक्षक ने जहां मेरी शादी हो रही थी वहां मेरे अश्शील फोटो भेज दिए और धमकी दे दी जिससे मेरी शादी टूट गई।

इस संबंध में हटा टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि छात्रा अपने स्वजन के साथ 23 फरवरी को थाने आई थी। महिला विवेचक न होने के कारण छात्रा को महिला पुलिस के साथ महिला थाना दमोह भेज दिया था।

कथनों के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पाक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना जारी है।वहीं इस संबंध में मगरोन संकुल प्राचार्य सीएल अहिरवार ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई प्रस्तावित नही गई है। यदि बात सच है तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed