mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

पीएम मोदी ने बेट द्वारका में पूजा-आरती, सुदर्शन सेतु का किया उद्घाटन

नई दिल्ली,25 फ़रवरी (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का रविवार को दूसरा दिन है। पीएम मोदी सुबह बेट द्वारका मंदिर पहुंचे और पूजा की। इसके बाद सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। साथ ही राजकोट में गुजरात के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी ने सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बना पुल है। यह देश का सबसे लंबा केबल पुल है। यह पुल ओखा मुख्य भूमि को बेट द्वारका से जोड़ता है। इसकी लंबाई लगभग 2.32 किमी है।

पीएम मोदी बेट द्वारक पहुंचे और पूजा आरती में हिस्सा लिया। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है। पांच दिन में पीएम मोदी का यह दूसरा गुजरात दौरा है।

Related Articles

Back to top button