January 9, 2025

रतलाम / विहिप बजरंग दल द्वारा निकली भव्य शोभायात्रा, हुआ हवन यज्ञ, नगर वासियों द्वारा हुआ भोजन प्रसादी भंडारा

IMG-20240123-WA0034

रतलाम,23 जनवरी(इ खबर टुडे)। दिनांक – 22 – 01 – 2024, सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल खण्ड धामनोद द्वारा अयोध्या श्री राममंदिर रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में धर्म नगरी धामनोद में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल और समस्त हिन्दू समाज द्वारा प्रातः 8 बजे से हवन – यज्ञ सुन्दरकाण्ड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ के साथ महाआरती की गई। भगवा धर्म ध्वजा की पूजन पाठ कर श्री बड़ा राम मंदिर और श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के शिखर पर भगवा धर्म ध्वजा लगाई गई। यज्ञ में पंडित श्री अक्षय शर्मा द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ समस्त हिन्दू समाजजन ने यज्ञ में आहुति दी।

धामनोद नगर से 1990 और 1992 में हुई अयोध्या राममंदिर आंदोलन की कारसेवा में गए स्व. श्री बालाराम मिस्त्री, स्व.श्री भवर सिंह सिसोदिया, स्व. श्री कैलाश चंद्र कांगरा तीनो कारसेवकों के चित्र पर माल्यार्पण कर भगवा दुपट्टे से स्वागत, सम्मान किया गया। तीनों कार सेवकों के पुरे परिवार का भी स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रतलाम जिले के विश्व हिन्दू परिषद रतलाम जिला अध्यक्ष डा.जितेन्द्र वर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंदिर प्रांगण में बड़ी वाल एल ई डी लगाकर अयोध्या श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमे सेकड़ो की संख्या में प्रभु श्री रामजी के एल ई डी पर लाइव दर्शन किए एवं श्री बड़ा राममंदिर समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर पर पूजन पाठ कर मंदिर शिखर पर कलश स्थापना की गई।

दोपहर में महा आरती कर आतिशबाजी की गई,तत्तपश्चात् समस्त हिन्दू समाजजन नगर वासियों द्वारा धामनोद नगर का भोजन प्रसादी भंडारा किया गया। जिसमे समस्त हिन्दू समाजजन ने भोजन प्रसादी ग्रहण की,एवं धामनोद नगर में समस्त हिन्दू समाजजन ने अपने घरो दीपक लगाए और रंगोली बनाई गई, तथा शाम 5 बजे बड़ा राममंदिर से विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल खण्ड धामनोद के तत्त्वाधान में ऐतिहासिक हजारो की संख्या में भव्य शोभायात्रा निकली। जिसमे सभी मातृशक्ति – दुर्गावाहिनी बहने और समस्त हिन्दू समाजजन शोभायात्रा में शामिल हुआ, शोभायात्रा में तोप से आतिश बाजी स्वागत किया गया, एवं विहिप बजरंग दल के द्वारा निकलने वाली शोभायात्रा में श्री ज्ञान प्रवाह रामायण मंडल द्वारा रामरथ में प्रभु श्री राम जी विराजीत के साथ, श्री राम दरबार की झाकी सुसज्जित की गई व नगर में की जगहों पर स्वल्पाहार, जलपान की व्यवस्था और पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

विहिप बजरंग दल की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः श्री बड़ा राम मंदिर धामनोद पर पहुंच कर प्रभु श्री राम जी की व भारतमाता की 11 दीपक से महाआरती की गई। जिसमे धामनोद नगर में अयोध्या श्री राम मंदिर रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता भाई व सभी मातृशक्ति – दुर्गावाहिनी बहने व धामनोद नगर के सभी प्रबुद्ध वरिष्ठजन व समस्त हिन्दू समाजजन की सेवा,सहयोग रहा व उपस्थिति रही।

You may have missed