November 18, 2024

राज्यपाल श्री पटेल ने गणतंत्र दिवस पर राजभवन में ध्वज फहराया,मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर में लगाया रूद्राक्ष का पौधा

भोपाल,26 जनवरी (इ खबर टुडे)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राजभवन में ध्वज फहराया। राज्यपाल श्री पटेल ने गणतंत्र दिवस पर अधिकारी और कर्मचारियों के साथ शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। राजभवन परिसर के बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया।

राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा, उप सचिव स्वरोचिष सोमवंशी, विधि अधिकारी उमेश कुमार श्रीवास्तव, राज्यपाल के परिसहाय द्वय अभिनव चौकसे, अतुल शर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह चावड़ा सहित राजभवन के सभी विभाग, सुरक्षाबल के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर में लगाया रूद्राक्ष का पौधा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर जबलपुर सर्किट हॉउस परिसर में पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ रुद्राक्ष का पौधा रोपा। पर्यावरण-संरक्षण के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिदिन पौध-रोपण करते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत जन-अभियान परिषद द्वारा आयोजित पौध-रोपण कार्यक्रम में रुद्राक्ष, बरगद, नीम, पीपल और आम के पौधे रोपित किये। विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed