January 12, 2025

Fake Currency : पाच सौ के नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भाण्डाफोड,तीन आरोपी गिरफ्तार,नकली नोट बरामद

nakli note

रतलाम,16 जुलाई (इ खबरटुडे)। पांच सौ रु.के नकली नोट बनाकर बाजार में खपाने वाले गिरोह के राजस्थान सीमा पर सक्रिय होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नकली नोटों के धन्धे में लिप्त गिरोह के तीन सदस्यों को धरदबोचने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच-पांच सौ के 70 नकली नोट और नकली नोट बनाने के उपकरण भी बरामद किए है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना प्राप्त हुई कि भारतीय मुद्रा की हुबहु दिखने वाली नकली मुद्रा बना कर उसे बाजार में चला कर लाभ कमाने के गोरखधंधे में संलिप्त लोग राजस्थान सीमा पर सक्रीय है। सुचना के आधार पर एसपी श्री बहुगुणा ने अधीनस्थ अधिकारियो को नकली नोट बना कर बाजार में चलाने वालो का भाण्डाफोड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), जावरा रविन्द्र बिलवाल के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी पिपलौदा रेवल सिंह बरडे के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा सुखेडा में नकली भारतीय मुद्रा बना कर चलाने और बनाने वाले गिरोह को के ठिकानों के बारे में सूचना एकत्रित कर उनके ठिकानों पर दबिश दी गई । दबिश के दौरान सुखेडा तथा आसपास के गांव के आरोपियों को गिरफ्तार कर 500 – 500 रूपये के नकली नोट बनाने वाले उपकरण, सामग्री, नकली नोट आदि बरामद किये गये तथा आरोपियों की गिरफ्तारी कर थान पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 258/23 धारा – 489-क, 489- ख, 489-ग, 489- घ/34 भारतीय दण्ड विधान कायम किया गया। अपराध में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में पुष्कर पिता पुनालाल निनामा जाति भील, निवासी केसरपुरा पुलिस थाना पिपलौदा, मनीष पिता पन्नालाल लोधा, निवासी लोधा मोहल्ला ग्राम सुखेड़ा पुलिस चौकी सुखेडा थाना पिपलौदा और दीपक पिता कमल लोधा, निवासी लोधा मोहल्ला ग्राम सुखेडा थाना पिपलौदा को गितफ़्तार किया है। नकली नोट बनाने तथा उसके खपाने वाले और भी आरोपी इस अपराध में संलिप्त है। गिरफ्तार किये गए तीन आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गंभीर अपराध में लिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्दी ही पकड़ लिया जायेगा।

अपराधियों का भाण्डाफोड करने में थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक रेवलसिंह बरडे, चौकी प्रभारी सुखेडा उप निरीक्षक कुलदीप देथलिया, सउनिरी सीताराम तेनिवार, प्रधान आरक्षक 656 नीरज त्यागी, आरक्षक 506 अनिल सोलंकी , आरक्षक 516 राजेश पटेल, आर आरक्षक 387 होकमसिंह, आरक्षक 65 कमलेश बुनकर, आरक्षक 821 शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया, सायबर सेल रतलाम मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार,मंयक व्यास ,राहुल पाटीदार, आरक्षक 785 सादीक मंसुरी, 290 अनिल पाटीदार, आर. 833 राकेश पाटीदार, आरक्षक 638 संजय डामोर, आर. 1014 आशिष शर्मा,सैनिक बापुसिंह ,सैनिक कृष्णदास बैरागी,सैनिक अशोक कुमावत का सराहनीय योगदान रहा ।

You may have missed