January 23, 2025

पंजाब से चुराए गए 15 लाख के गहनों के साथ गंधवानी का सीकलीगर रतलाम पुलिस के हत्थे चढ़ा

police

रतलाम 03 जनवरी (इ खबर टुडे)। शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने अलमारी के ताला-चाबी बनाने और ताले सुधारने के बहाने घरों की अलमारियों से सोने-चांदी के आभूषण चुराने वाली गैंग के एक सदस्य को बस स्टैंड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह आरोपी पंजाब में वारदात को अंजाम देने के बाद रतलाम में सोना और चांदी बेचने आ रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो सौ ग्राम सोना और 53 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए है।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार स्टेशन रोड टीआई भुवानीराम वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी के जेवरात लेकर रतलाम बेचने आ रहा है। इस पर एक टीम गठित करके आरोपी की निगरानी की गई। टीम ने मुखबिर सूचना एवम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पृथ्वी सिंह सिकलीगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 ग्राम सोने एवम 53 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए। बरामद सोने-चांदी के आभूषण की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है।

आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि गंधवानी जिला धार के सीकलीगर फेरी लगाकर ताला-चाबी बनाने का बहाना बनाकर घर में घुसते हैं। इस दौरान बंद पड़ी अलमारी की चाबी बनाते समय मकान मालिक की नजर बचाकर लाकर में रखे कीमती सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर लेते थे। इस काम के लिए गंधवानी से तीन साथी पृथ्वी सिंह, तूफान और रोमी सीकलीगर चाबी बनाने के लिए पंजाब लुधियाना गए थे। वहां पर 200 ग्राम सोने के जेवर चाबी बनाने के बहाने से चोरी कर दोनों साथियों को पंजाब में छोडक़र पृथ्वीसिंह वापस माल ठिकाने लगाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान महूरोड बस स्टैंड के पास उसे माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।

You may have missed