Gambling Den : सागोद रोड स्थित काटेज में चल रहा था लाखों का जुआ,एसपी के निर्देश पर पडा छापा,24 जुआरियों से साढे बारह लाख रु. नगद बरामद,डीडी नगर थाना प्रभारी निलम्बित(देखिए विडीयो)
रतलाम,06 जून (इ खबरटुडे)। शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की मिलीभगत से जुआ सट्टा चलाए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने आज बडी कार्यवाही करते हुए सागोद रोड स्थित एक काटेज पर चलाए जा रहे जुए के बडे अड्डे पर छापा डलवाया। इस छापे में पुलिस ने 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुए के अड्डे से साढे बारह लाख रु. नगद भी बरामद किए गए है। इस मामले में डीडीनगर थाना प्रभारी को जिम्मेदार मानते हुए एसपी श्री लोढा ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने इ खबरटुडे को बताया कि उन्हे अपने सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि सागोद हरथली रोड के एक काटेज में धडल्ले से जुआ चल रहा है। इसमें सम्बन्धित पुलिस थाने के अधिकारियों की भी मिलीभगत है। सूचना पर एसपी श्री लोढा ने पुलिस लाइन में पदस्थ एक सब इन्स्पेक्टर प्रताप भदौरिया के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम बनाकर उक्त काटेज पर छापा मारने भेजा। पुलिस टीम ने काटेज पर जुआ खेल रहे चौबीस जुआरियों को धर दबोचा। जुए के इस अड्डे से पुलिस ने साढे बारह लाख रु. नगद भी बरामद किए है।
थाना क्षेत्र में बैखौफ चल रहे जुए के अड्डे के लिए डीडी नगर थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया को जिम्मेदार मानते हुए एसपी श्री लोढा ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
जुए के इस अड्डे पर पकडे गए जुआरियों में अधिकांश रतलाम के व्यवसायी जगत के लोग शामिल होने की खबर है।