Online Fraud: नकली पेटीएम एप के जरिये एक लाख से ज्यादा की धोखाधडी,स्क्रीन शाट दिखाकर पैट्रोल लेता रहा युवक
रतलाम,15 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर के पावर हाउस रोड स्थित रिलायंस पैट्रोल पंप पर नकली पेटीएम एप के जरिये एक लाख रु. से ज्यादा की धोखाधडी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक पैट्रोल डलवाने के बाद भुगतान का नकली स्क्रीन शाट दिखा देता था,लेकिन भुगतान होता ही नहीं था। पैट्रोल पंप संचालक ने गुरुवार को चतुराई से ठगी करने वाले इस युवक को धर दबोचा।
रिलायंस पैट्रोल पंप के संचालक सरबजीत सिंह वाधवा 44 ने पुलिस को बताया कि पिछले तीन चार महीने से एक युवक अलग अलग दो पहिया वाहनों से पैट्रोल पंप पर आता था और गाडी की टंकी फुल करवा लेता था। गाडी फुल होने पर उसका बिल हजार बारह सौ रु. का बनाता था जिसका भुगतान वह पेटीएम के जरिये करना बताता था और पंप कर्मचारियों को बाकायदा भुगतान होने का स्क्रीन शाट दिखाता था। दूसरी तरफ पैट्रोल पंप के हिसाब में प्रतिदिन हजार बारह सौ रु. की गडबडी देखने को मिल रही थी। इसके बाद पंप संचालक ने ठगी करने वाले को पकडने के लिए कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा। कुछ दिनों पूर्व उसी युवक ने आकर टंकी फुल करवाई और पेटीएम से भुगतान हो जाने का स्क्रीन शाट दिखा कर वह चलता बना। आरोपी के जाते ही कर्मचारी ने पंप संचालक को बताया कि पेटीएम से भुगतान किया गया है। पंप संचालक ने तुरंत अपना बैलेन्स चैक किया,लेकिन बैैंक के बैलेंस में उक्त भुगतान कहीं नजर नहीं आया। पंप संचालक को समझ में आ गया कि उसी युवक द्वारा धोखाधडी की जा रही है।
गुरुवार को वही युवक फिर से पैट्रोल डलवाने आया और उसने टंकी फुल करवाई। पंप के कर्मचारी सतर्क थे। उन्होने युवक द्वारा भुगतान होने की स्क्रीन दिखाई जाने पर उसे रोका और उसका मोबाइल चैक किया गया। युवक के मोबाइल में पेटीएम स्पूफ नामक एक एप पाया गया,जो कि बिना भुगतान के भुगतान होने का स्क्रीन शाट बना देता है। पकडे जाने पर युवक ने अपना नाम शिशिर पाटीदार पिता हिमांशु पाटीदार 19 बताया। आरोपी बाजना का रहवासी है। पंप संचालक ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले किया। पंप संचालक ने बताया कि आरोपी शिशिर पाटीदार पिछले तीन चार महीनों में एक लाख रु. से अधिक का पैट्रोल डलवा चुका है। पुलिस ने आरोपी शिशिर को धोखाधडी के आपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया है।