November 23, 2024

Visa Fraud : कुवैत का नकली वीजा बनाकर पचास लाख से ज्यादा की धोखाधडी,अब तक बारह लोग बन चुके है ठगों के शिकार

रतलाम,15 जुलाई (इ खबरटुडे)। बेरोजगार युवकों को कुवैत भिजवाने के नाम पर उनसे लाखों वसूलने और फिर फर्जी वीजा तैयार करने का एक रोचक मामला सामने आया है। तीन आरोपियों ने शहर के करीब बारह बेरोजगारों को कुवैत का नकली वीजा थमा कर उन्हे पचास लाख का चूना लगा दिया। ठग गिरोह के सदस्य बाकायदा आफिस खोल कर ठगी कर रहे थे।

पुलिस के पास पंहुचे ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि आरोपी शकील खान पिता रईस खान नि.पटेल बावडी,जावेद पिता अयूब खान 30 नि.अशोक नगर और रउफ पिता मजीद खान 60 वर्ष नि. पटेल वावडी,ने पटेल बावडी इलाके में आफिस खोल रखा था। ये लोग बेरोजगार व्यक्तियों को विदेश भेजने का काम करते थे। आरोपियों ने फरियादी रेहमत अली पिता रोशन अली आदि ग्यारह लोगों से कुवैत भेजने के नाम पर पचास लाख रु से ज्यादा की रकम हडप ली। कुवैत के वीजा के लिए लाखों रुपए दे चुके इन बेरोजगारों ने जब कुवैत का वीजा दिलाने के लिए जबाव डाला तो आरोपियों ने इन्हे कुवैत का फर्जी वीजा बनाकर थमा दिया। बाद में इन बेरोजगारों को पता चला कि आरोपियों ने उन्हे फर्जी वीजा थमा दिया है। अपने साथ हुई ठगी का पता चलने पर ठगी के शिकार तमाम लोग स्टेशन रोड पुलिस थाने पर पंहुचे। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

इन ठगों ने इमरान पिता इशाक खान 48 नि.दानीपुरा,रेहमतअली पिता रोशन अली,मो.आसिफ पिता अनीस खान 26 नि.जयभारत नगर,इमरान पिता उस्मान खान 37 नि.हाकीमबाडा,अफरोज पिता रउफ खान नि.चिंगीपुरा,मो.अकरम मंसूरी पिता मोहसिन 26 नि.हाकीमबाडा,मो.निजाम मंसूरी पिता मोहसिन 30 नि.हाकीमबाडा,एजाजुद्दीन शेख पिता अजीजुद्दीन 30 नि.जयभारत नगर,मोईन खान पिता रईस खान 22 नि.मिल्लत नगर,नुरूद्दीन खेख पिता नियाजुद्दीन 38 नि.हाकीमबाडा,आमिर पिता सलीम खान 32 नि.जय भारत नगर और मोईन खान पिता रईस खान 22 नि.मिल्लत नगर को अपना शिकार बनाया है। कहा जा रहा है कि इन लोगों ने और भी लोगों को ठगी का शिकार बनाया है,जो कि अभी सामने नहीं आए है।

शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत में पुलिस से कहा है कि आरोपीगण को विदेश का वीजा मिल चुका है और वे विदेश भागने की फिराक में है। उन्हे जल्दी से गिरफ्तार ना किया गया,तो वे विदेश भाग जाएंगे। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शकील खान और जावेद खान को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि तीसरा आरोपी रउफ पिता मजीद खान 60 अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपी को भी जल्दी ही पकड लिया जाएगा।

You may have missed