ATM Fraud : एटीएम कार्ड बदलकर डेढ लाख रु. से ज्यादा उडाए बदमाशों ने,दो महीने बाद पता चला धोखाधडी का,प्रकरण दर्ज
रतलाम,18 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा में दो अज्ञात बदमाशों ने एटीएम पर रुपए निकालने आए एक वृध्द व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर डेढ लाख रु. से ज्यादा पर हाथ साफ कर दिया। इस धोखाधडी की जानकारी वृद्ध को वारदात के करीब दो महीने बाद मिल पाई। जैसे ही धोखाधडी की जानकारी मिली,मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जावरा शहर पुलिस ने इस मामले में धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की खोजबीन प्रारंभ कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,जावरा शुगर मिल से सेवानिवृत्त हुए बालाराम परमार 65,विगत 5 जुलाई 2021 की शाम को जावरा चौपाटी स्थित स्टेट बैैंक के एटीएम पर रुपए निकालने पंहुचे थे। उन्होने अपने एटीएम कार्ड को मशीन मेंं लगाकर कई बार कोशिश की,लेकिन रुपए नहीं निकले। इसी दौरान वहां मौजूद दो युवकों ने उनकी मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड लेकर रुपए निकालने की कोशिश की। लेकिन रुपए तब भी नहीं निकले। आखिरकार श्री परमार वहां से लौट आए। इस घटना को दो महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका था। कुछ दिनों पूर्व श्री परमार ने जब अपने बैैंक एकाउण्ट का स्टेटमेन्ट देखा,तो उन्हे पता चला कि उनके खाते में तो रुपए ही नहीं बचे है। बैैंक स्टेटमेन्ट से पता चला कि उनके एटीएम कार्ड के जरिये काफी सारी आनलाईन शापिंग की गई है और खाते से एक लाख 57 हजार 167 रु. कम हो चुके है। इसके बाद जब उन्होने अपना एटीएम कार्ड चैक किया तो पता चला कि उनके पास मौजूद एटीएम कार्ड तो किसी अन्य व्यक्ति का रिजेक्ट हो चुका एटीएम कार्ड है। उनका स्वयं का एटीएम कार्ड गायब हो चुका है।
तब जाकर उन्हे ध्यान आया कि 5 जुलाई को चौपाटी स्थित स्टेट बैैंक के एटीएम पर मिले युवकों ने चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। उन्हे एक रिजेक्टेड एटीएम कार्ड थमा दिया गया और उनका एटीएम कार्ड लेकर आरोपी गण वहां से नदारद हो गए। इसके बाद बदमाशों ने उन्ही के एटीएम कार्ड का उपयोग कर एक लाख सत्तावन हजार रु. से ज्यादा की धोखाधडी कर दी।
घटना की जानकारी सामने आने पर धोखाधडी के शिकार बने बालाराम परमार के पुत्र रंजीत परमार 39 ने शुक्रवार को जावरा शहर पुलिस थाने पर पंहुच कर सारी घटना की जानकारी दी। रंजीत कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जल्दी पकड लिए जाएंगे आरोपी
जावरा शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि बदमाशों ने श्री परमार के एटीएम कार्ड के जरिये काफी सारी आनलाइन शापिंग की है। इस शापिंग में उन्होने एक मोबाइल फोन भी खरीदा है। आनलाइन शापिंग किए जाने के कारण बदमाशों के कुछ महत्वपूर्ण क्लू पुलिस को मिल चुके है। पुलिस ने बैैंक से भी सारे ट्रांजेक्शंस की जानकारी मांगी है। आरोपियों को जल्दी ही पकड लिया जाएगा।