December 26, 2024

Ratlam/मकर संक्रांति एवं सनातन सोशल ग्रुप के स्थापना दिवस के अवसर पर महा-सुंदरकांड का आयोजन

diamond_eyes_to_hanuman_

रतलाम,13 जनवरी (इ खबर टुडे)। सनातन सोशल ग्रुप के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कल 14 जनवरी मकर संक्रांति पर नगर के प्रमुख सुंदरकांड मंडलों द्वारा महा सुंदरकांड अनुष्ठान बड़ा गोपाल जी मंदिर माणक चौक पर होगा।

उक्त जानकारी देते हुए सनातन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा, महामंत्री बद्री लाल परिहार, अनिल पुरोहित, एपी कैलाश झालानी, विनोद राठौड़, पंडित राजू हाँकी, हितेश कामरेड ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 14 जनवरी को माणक चौक स्थित बड़ा गोपाल जी मंदिर पर दोपहर 3:00 बजे सनातन सोशल ग्रुप के स्थापना दिवस के उपलक्ष में नगर के सभी सुंदरकांड मंडलों द्वारा महा सुंदरकांड किया जाएगा ।

जिसमें नगर के प्रमुख सुंदरकांड मंडलों शामिल रहेंगे श्री कालिका माता सुंदरकांड मंडल, श्री रघुवर रामायण मंडल, श्री हरि ओम सुंदरकांड मंडल ,श्री रघुवीर सुंदरकांड मंडल ,श्री मारुति सुंदरकांड मंडल, श्री चिंता हरण सुंदरकांड मंडल, श्री बालाजी सुंदरकांड मंडल, श्री केसरी नंदन सुंदरकांड मंडल, राघवेंद्र सुंदरकांड मंडल, तेरी बहती कोई सुंदरकांड मंडल, श्री राम सुंदरकांड मंडल, श्री राम जानकी सुंदरकांड मंडल ,श्री कृष्ण भजन मंडल ,श्री निराला सुंदरकांड मंडल आदि शामिल होंगे ग्रुप के पदाधिकारियों ने नगर की धर्म प्रेमी जनता से निवेदन करते हैं कि अधिक से अधिक जनता पधार कर धर्म का लाभ लेवे और कार्यक्रम को सफल बनावे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds