Home Minister Arrest : आधी रात को गिरफ़्तार किए गए महाराष्ट्र के गृहमंत्री रहे अनिल देशमुख
मुंबई ,02 नवंबर (इ खबरटुडे)। मनी लांड्रिंग के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को आधी रात के बाद गिरफ़्तार किया। इससे पहले उनसे 12 घंटे से अधिक पूछताछ की गई। अनिल देशमुख के वकील इंद्रपाल सिंह ने कहा, “हमने मामले से जुड़े मामले की जांच में सहयोग किया। कोर्ट में जब उन्हें पेश किया जाएगा तब हम उनके रिमांड का विरोध करेंगे। “
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने देशमुख पर पुलिस अधिकारियों के ज़रिए हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली का आरोप लगाया था। उसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनके ख़िलाफ़ सीबीआई जांच के आदेश दिए थे और उन्हें महाराष्ट्र के गृह मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था। सोमवार को अनिल देशमुख ने एक वीडियो जारी किया था। ईडी अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए कई बार समन भेज चुकी थी. वे हाई कोर्ट भी गए. लेकिन बीते हफ़्ते हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था।
सोमवार को अनिल देशमुख ने ईडी के सामने पेश होने से पहले अपने ट्विटर हैंडल पर एक पत्र और वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने हाई कोर्ट ने उन्हें संवैधानिक अधिकार के अनुसार विशेष अदालत में जाने की स्वतंत्रता दी है फिर भी वो ईडी के दफ़्तर जा कर जांच में सहयोग करेंगे। देशमुख ने इस वीडियो में यह भी सवाल उठाया कि “जिन परमबीर सिंह की शिकायत पर जांच हो रही है लेकिन वो ख़ुद कहां हैं? सुनने में आ रहा है कि वो तो विदेश भाग चुके हैं। “