January 10, 2025

Red Handed Trapping : झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर वनपाल बीबीएल पुष्कर ने मांगी रिश्वत,लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा

trapped1

रतलाम,23 जनवरी(इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने रतलाम के वन विभाग में पदस्थ एक वनपाल को पन्द्रह हजार रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्ट वनपाल बीबीएल पुष्कर नामली निवासी एक व्यवसायी और उसके कर्मचारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा था।

लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक दीपक सेजवार ने बताया कि तीन दिन पहले नामली निवासी लकडी व्यवसायी कमलेश चन्द्रवंशी और उसके कर्मचारी सुरेश पाटीदार ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को उज्जैन आकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई कि रतलाम में पदस्थ वनपाल बीबीएल पुष्कर द्वारा उनसे पन्द्रह हजार रु. की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वे नामली में लकडी की टाल चलाता है और उसके पास इसका लाइसेंस भी है। भ्रष्ट वनपाल बीबीएल पुष्कर ने उन्हे धमकी दी है कि अगर उन्होने रिश्वत नहीं दी तो उन्हे वन्य सामग्री की चोरी के झूठे केस में फंसवा देगा।

लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने निरीक्षक दीपक सेजवार को शिकायत की सत्यता की जांच करने को कहा। शिकायत सत्य पाए जाने पर लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान के नेतृत्व में गठित दल ने मंगलवार को योजनाबद्ध तरीके से सुरेश पाटीदार को रिश्वत की रकम पन्द्रह हजार रु. के विशेष केमिकल लगे नोट लेकर भ्रष्ट वनपाल बीबीएल पुष्कर को देने भेजा।

वनपाल बीबीएल पुष्कर ने सागोद रोड स्थित वन विभाग कार्यालय के परिसर में बने रेस्ट हाउस के पास सुरेश पाटीदार को बुलाया। सुरेश पाटीदार ने विशेष केमिकल लगे नोट जैसे ही बीबीएल पुष्कर को दिए,आसपास छुपे लोकायुक्त के दल ने उसे धर दबोचा। भ्रष्ट वनकर्मी के हाथ विशेष रसायन से धुलवाए जाने पर गुलाबी हो गए. लोकायुक्त के दल ने भ्रष्ट वनपाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त के दल द्वारा भ्रष्ट लोकपाल के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।

You may have missed