December 26, 2024

Ratlam news : हर घर तिरंगा अभियान और अंकुर अभियान के लिए परिषद की विकासखण्‍ड स्‍तरीय बैठक संपन्‍न, प्रचार-प्रसार के लिये तिरंगा रैली का किया गया आयोजन

Har_ghar_Tiranga_2

रतलाम,04 अगस्त(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड में किए जा रहे गतिविधियों की विकासखंड स्तरीय बैठक विकासखंड समन्वयक शैलेंद्रसिंह सोलंकी के निर्देश पर जनपद पंचायत रतलाम में आयोजित की गई।

बैठक के पश्‍चात हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार प्रसार के लिए जनपद पंचायत से तिरंगा रैली की शुरूआत कि गई जो प्रमुख मार्गो से होते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्‍यार्पण कर यात्रा का समापन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री पवन जाट नामली ने कहा कि परिषद के माध्यम से कार्यों में विस्तार हो रहा है और हम जन-जन तक शासन की योजनाओं को ले जाने में सार्थक कदम उठा रहे हैं।

अध्यक्षता कर रहे जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों को विस्तृत मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हम सबको शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं अंकुर अभियान, वायुदूत एप पर अधिक से अधिक पौधे लगाए एवं अपलोड करते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे तिरंगा अभियान को गांव-गांव जन-जन तक अपना अभियान बनाकर इसे सार्थक करना है। प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से गांव में सामाजिक जागरूकता के कार्य को आगे लाते हुए, शासन की प्रत्येक योजनाओं के लिए तन-मन-धन से समर्पित होकर कार्य करना है। सामाजिक कार्यकर्ता शबाना खान ने सामाजिक गतिविधियों में हमारी क्या भूमिका हो सकती है, पर प्रकाश डालते हुए शासन की योजनाओं की जानकारी दी ।

बैठक में स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि ओमप्रकाश पाटीदार (सरवनी जागीर), गोवर्धन (बिरमावल), समरथ सिंह भाटी (नगरा), जितेन्द्र राव (करमदी), समरथ पटेल (तीतरी), लाखन सिह (मेवासा), गणेशदास बैरागी (रतलाम) एवं समिति के गांव-गांव से आए हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक पश्चात समिति के सदस्यों ने तिरंगा अभियान की रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds