Hi-tech bookies : इंदौर में हाईटेक सटोरिए गिरफ्तार: पहले बनाते ऑनलाइन आईडी, फिर ग्राहकों को दिखाते दो बॉल पीछे का मैच
इंदौर,17 अप्रैल(इ खबर टुडे)। आईपीएल मैच का सट्टा लगा रहे युवक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल, लैपटॉप समेत नकदी व सट्टे का करोड़ों का हिसाब-किताब जब्त किया है। आरोपी सट्टे की मास्टर आईडी पर 10 प्रतिशत व एजेंट आईडी पर पांच प्रतिशत कमीशन पाता था।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एरोड्रम क्षेत्र के 35 श्रीकृष्ण नगर में आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच टीम व थाना एरोड्रम ने संयुक्त कार्रवाई कर दबिश दी। यहां से आरोपी नारायण पिता प्रह्लाददास नीमा निवासी श्रीकृष्ण नगर एरोड्रम को हिरासत में लिया। आरोपी ने बताया कि वह अपने मकान से इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल का मैच में सट्टा खिलवाता था। रुपये कमाने के लिए ऑनलाइन आईडी बनाई जा रही थी, जिसमे ग्राहकों को लाइव मैच से दो बॉल पीछे का मैच दिखाया जाता है, जबकि 20–20 मैच में एक बॉल की जानकारी भी बहुत महत्पूर्ण होती है।
आरोपी मास्टर आईडी वाले मुख्य बुकी जिसे लाइव मैच या आईडी सॉफ्टवेयर के हिसाब से दो बॉल पहले की जानकारी रहती है एवं एजेंट साथी आरोपी को एक बॉल पहले की जानकारी सॉफ्टवेयर पर शो होती है। ज्यादातर सट्टा खेलने वाले ग्राहक मोबाइल का उपयोग करते हैं जो बुकी द्वारा पहले से लाइव देखे गए मैच के हिसाब से भाव गिरा–बढ़ाकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। इसके लिए वेबसाइट के जरिए ग्राहकों की आईडी बनाते थे और मोबाइल से सट्टा संचालित करते थे। आरोपी ने सट्टे की मास्टर आईडी पर 10 प्रतिशत और एजेंट आईडी पर 5 प्रतिशत कमीशन प्राप्त करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 6 मोबाइल, 1 लैपटॉप, नकद रुपये व सट्टे का करोड़ों का हिसाब–किताब जब्त कर केस दर्ज किया है।