February 1, 2025

triple murder/ट्रिपल मर्डर का मामला :पिता और दो पुत्रो की हत्या करने के पीछे जमीनी विवाद की आशंका ,कुछ देर में हो सकता है हत्याकांड का खुलासा :देखिये वीडियो

selana

रतलाम,08 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले के सैलाना थाना अन्तर्गत ग्राम देवरुण्डा में तिहरे हत्याकाण्ड के सनसनीखेज मामले में रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने जल्द खुलासा होने की जानकारी देते हुए उक्त हत्याकाण्ड के पीछे जमीनी विवाद की आशंका जताई है। वही मृतकों के पड़ोस में रहने वाले एक परिवार से भी पुराने विवाद की जानकारी सामने आयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,पुलिस को बीती रात देवरुण्डा में एक कुएं में लाश मिलने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिसबल मौके पर पंहुचा। लाशों को बाहर निकाला गया। मृतकों की शिनाख्त देवरुण्डा निवासी लक्ष्मण पिता मांगूलाल भाबर 35 और उसके दो बेटों विशाल 13 और पुष्कर 08 के रुप में हुई। उक्त तीनों को रस्सी से बान्ध कर कुएं में फेंका गया था।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी गौरव तिवारी समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पंहुच गए थे। एडीशनल एसपी डा.इन्द्रजीत बाकलवार ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हे राउण्ड अप कर लिया गया है। आरोपियों से वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे है। जल्दी ही पूरा मामले का खुलासा किया जाएगा।

You may have missed