November 17, 2024

अवैध संबंध और अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने पर हुई थी किसान की हत्या

छतरपुर, हरपालपुर,01 मार्च (इ खबर टुडे )। जिले की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के महोबा जिले महोबकंठ थाना क्षेत्र अंर्तगत सौरा गांव में बीते पांच दिन पहले हुई किसान को हत्या की घटना का थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है।मृतक किसान हाकिम सिंह की हत्या के पीछे अवैध संबंध और अश्लील वीडियो गांव वालो को दिखाने और प्रसारित करने की धमकी देने का कारण सामने आया है।

कोर्ट ने दंपती को भेजा जेल
पुलिस ने हत्यारोपी दंपती को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। 24 फरवरी शनिवार की रात थाना क्षेत्र के सौरा गांव में किसान हाकिम सिंह की खेत में बनी झोपड़ी में सोते समय हत्या कर दी गई थी। मृतक किसान को पत्नी सोनम सिंह ने 25 फरवरी को थाने में अज्ञात लोगों के द्वारा उसके पति की हत्या के संबंध में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस के द्वारा हत्या करने की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

शक के आधार पर उठाया था दंपती को
पुलिस ने पहले दिन ही 25 फरवरी को गांव के एक दंपती को शक के आधार पर पुलिस ने उठाया था।पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर सौरा गांव के ही 40 वर्षीय अजुद्दी रैकवार और उसकी 36 वर्षीय पत्नी सोमा ने बताया कि किसान हाकिम सिंह और अजुद्दी मिलकर खेत बलकट पर लेकर खेती करते थे।

अजुद्दी जब बाजार में मछली बेचने जाता था तो अजुद्दी की गैर मौजूदगी में हाकिम सिंह उसकी पत्नी सोमा से शारीरिक संबंध बनाता था और प्रताड़ित करता था। हाकिम सिंह ने सोमा का अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया था जिसे किसान हाकिम सिंह गांव के लोगों को दिखा कर बदनाम करने की धमकी देता था।

बातचीत करने से भी रोकता था
हाकिम सिंह, सोमा को किसी से बोलने और फोन पर बातचीत करने को भी रोकता था। जिससे परेशान होकर 24/25 फरवरी को 12:30 बजे रात्रि दोनों पतिपत्नी ने झोपड़ी में सो रहे किसान हाकिम सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई वार कर दिए। जिससे उसकी तड़फ तड़फ कर मौत हो गई।

हत्‍या में प्रयोग की गई कुल्‍हाड़ी बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को बरमाद कर लिया गया।आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा, सनय कुमार, विकास मिश्रा, कुंवरपाल,अंशु प्रताप सिंह, मनीषा पटेल शामिल रहे।

You may have missed