January 23, 2025

मशहूर एक्टर गोविंदा को लगी गोली, रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से हुआ फायर, अस्पताल में किए गए भर्ती

govinda

मुंबई,01 अक्टुम्बर(इ खबर टुडे)। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और शिव सेना लीडर गोविंदा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्हें अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना मंगलवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोविंदा को अपनी ही रिवॉल्वर साफ करते वक्त मिस फायर हुआ और उनके पैर में गोली लग गई। इस घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया।

कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे गोविंदा
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने एएनआई को बताया कि अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर केस में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से छूट गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी। डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है। वे अभी अस्पताल में हैं।

You may have missed