कारोबार

Pi Coin का धमाका : अब वीजा कार्ड से खरीद सकेंगे ऑनलाइन सामान

Pi Coin:जब से पाई क्वाइन लांच हुआ है, इसने लोगों में हलचल मचा रखी है। पाई क्वाइन के फाउंडरों ने पहले .पाई लांच करके पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया। अब पाई क्वाइन से ऑनलान खरीददारी करने का मौका देकर एक नया इतिहास रचा है। इससे जिन लोगों ने पाई क्वाइन को माइन किया था, उनमें उत्साह है। जब पाई क्वाइन लांच हुआ था, इसकी कीमत इन लोगों की अपेक्षा से कम रही। इस कारण यह लोग कुछ मायूस थे, लेकिन अब फाउंडरों द्वारा नए-नए तरीके इजाद करने से इन लोगों में फिर से उत्साह है।


अमेजन से खरीद सकेंगे सामान
Pi Coin फाउंडर एक नया वीजा कार्ड लांच करने जा रहे हैं। इस कार्ड के जरिये अमेजन, ईबे और एपल पे जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म पर खरीददारी की जा सकेगी। यदि यह परियोजना सफल रहती है तो फिर पाई क्वाइन का मूल्य भी प्रतिदिन बढ़ता जाएगा। जितना अ​धिक पाई क्वाइन का बाजार में उपयोग होगा, उतना ही पाई क्वाइन मजबूत होता जाएगा। रोजमर्रा के जीवन में जितना अ​धिक पाई क्वाइन प्रयोग होगा, उससे यह डिजीटल मुद्रा और अ​धिक श​क्तिशाली होती जाएगी। अब लोगों को लगने लगा है कि वह दिन दूर नहीं जब पाई क्वाइन बिटक्वाइन को भी कीमत के मामले में पीछे छोड़ देगा।


ग्लोबल स्तर पर होगा लेनदेन
जिस प्रकार पाई क्वाइन का प्रतिदिन क्रेज बढ़ता जा रहा है, उसकाे देखते हुए अनेक नामी कंपनियां अब इस क्वाइन के जरिये अपने व्यापार को बढ़ावा देने की बात सोच रही हैं। ग्लोबल स्तर पर पाई क्वाइन का लेनदेन यदि शुरू हो गया तो फिर इसकी कीमत आसमान छूने लग जाएंगी।


टेलटॉक करेगा कार्ड लांच
सोशल नेटवर्किंग कंपनी टेकटॉक इंटरनेशनल ने वीजा कार्ड लांच करने की अपनी योजना को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है। यह एक साथ दुनियाभर में लांच किया जाएगा। यदि ऐसा हो गया तो फिर पाई क्वाइन को खरीददारी के लिए प्रयोग किया जाएगा। जितना अ​धिक पाई क्वाइन का लेनदेन बढ़ेगा और उससे खरीददारी बढ़ेगी, उससे इसकी कीमतें बढ़ती जाएंगी। दुनियाभर में इसके शॉपिंग मॉल खुलने वाले हैं।


वेरिफिकेशन रहा पूरी तरह से सफल
फिलहाल सोशल नेटवर्किंग कंपनी टेकटॉल इंटरनेशल ने कहा कि उसने पाई नेटवर्क का वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक पास कर लिया है। उन्होंने इस क्रिप्टो को मैनेज करने के लिए जमा करना, निकास करना तथा एक्सचेंज की सभी प्रकार की सुविधाएं मिल रही हैं। उनकी परियोजना के लिए यह पहला कदम सफलतापूर्वक पास हो गया है। अब जल्द ही इसकी घोषणा होना बाकी है।

Back to top button