December 24, 2024

Expansion of BJP : बूथ विस्तारक कर रहे बूथ व पन्ना स्तर तक भाजपा का विस्तार, सांसद, विधायक ने किया जनसंपर्क

IMG_7075

रतलाम,30 जनवरी (इ खबरटुडे)। भारतीय जनता पार्टी के संगठन शिल्पी पितृ पुरूष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष में संगठन पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व के दौरान बूथ विस्तारक अभियान के तहत सांसद गुमानसिंह डामोर, शहर विधायक चेतन्य काश्यप, जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा एवं जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने रतलाम विधानसभा के कुशाभाऊ ठाकरे मण्डल मंे शक्ति केन्द्रों पर पहुॅचकर अभियान की समीक्षा की। उन्होंने जनसंपर्क कर बूथ विस्तारक अभियान के तहत पन्ना प्रमुख भी बनाएं।

भाजपा जिला सहमीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि सांसद डामोर, विधायक काश्यप, जिला प्रभारी शर्मा एवं जिलाध्यक्ष लुनेरा ने वार्ड क्रमांक-49 में बूथ क्रमांक 243, 244, 245 एवं 246 के मतदाताओं से नीमचौक में मोहन चौपड़ा के निवास पर चर्चा की। उन्होंने विस्तारक अभियान के तहत किए जा रहे कार्य की समीक्षा की। उन्होंने चौपड़ा को पन्ना प्रमुख भी बनाया। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री संगीता चारेल, मण्डल विस्तारक एवं जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मण्डल अध्यक्ष आदित्य डागा, मण्डल महामंत्री राकेश परमार, वार्ड संयोजक महेश अग्रवाल, आईटी प्रमुख नितिन श्रीमाल, शांतिलाल उपाध्याय, अशोक यादव, राजेन्द्र चत्तर एवं पूजा बोहरा आदि मौजूद रहे।

बूथ विस्तारक अभियान के अगले चरण में सभी नेतागण वार्ड क्रमांक-35 में बूथ क्रमांक 181, 184, 185 एवं 186 के मतदाताओं से रूबरू हुए। न्यू रोड स्थित होटल बालाजी पैलेस पहुचकर क्षेत्रीय मतदाताओं से चर्चा कर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुख बनाया गया। क्षेत्र कार्यकर्ता जुबीन जैन के निवास पर सभी नेतागण ने बैठक कर बूथ विस्तारक अभियान की समीक्षा की।

इस दौरान सांसद डामोर एवं विधायक काश्यप ने मोबाईल एप से फोटो लेकर पन्ना प्रमुख भी बनाए। बैठक में बूथ अध्यक्ष अनुज शर्मा, वार्ड संयोजक सईद कुरैशी, वार्ड विस्तारक मंसूर जमादार एवं आईटी प्रमुख दिनेश गुर्जर,चेतन टांक सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। सभी नेतागण ने जनसंपर्क के बाद ठाकरे मण्डल के कार्यकर्ता प्रहलाद पटेल के निवास पर पहुचे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds