January 12, 2025

Excise Auction : शहर को छोडकर जिले के सत्तर प्रतिशत आबकारी ठेके हुए नीलाम,29 में से 9 ग्रुप के लिए अब बुलाए जाएंगे टेण्डर

sharab dukan

रतलाम,10 मार्च (इ खबरटुडे)। नए वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग द्वारा जिले के कुल 29 मदिरा दुकान समूहों में से 20 समूहों की नीलामी पूरी हो चुकी है। शेष बच गए 9 समूहों के लिए अब विभाग द्वारा टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे। अब तक हुई नीलामी में आबकारी विभाग को 198 करोड से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा,जो कि जिले की कुल रिजर्व प्राइज का 70 प्रतिशत है।

आबकारी विभाग के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार,नई आबकारी नीति के चलते जिले के कुल 29 मदिरा दुकान समूहों में से 17 मदिरा समूहों ने दस प्रतिशत अधिक की दर पर नवीनीकरण करवा लिया था। तीन मदिरा दुकान समूहों जावरा चौपाटी,रिंगनोद और ढोढर के लिए नए व्यवसाईयों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। जावरा चौपाटी समूह के लिए केवल एक आवेदन प्राप्त हुआ,जबकि रिंगनोद के लिए 6 और ढोढर समूह के लिए कुल 9 आवेदन प्राप्त हुए थे।

एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने वाले समूहों के लिए शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में लाटरी का आयोजन किया गया। आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव की उपस्थिति में लाटरी खोली गई। रिंगनोद समूह में राकेश सोलंकी,ढोढर समूह में मनीष चौहान और जावरा चौपाटी में सुरेन्द्र सिंह के नाम की लाटरी खुली।

आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार,अब तक हुई नीलामी से विभाग को कुल 198 करोड 24 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा। जिले की कुल रिजर्व प्राईस 280 करोड 86 लाख रु. है। अब तक निराकृत हुई दुकानों से रिजर्व प्राईज का कुल 70 प्रतिशत के करीब राजस्व प्राप्त होगा।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक शेष बचे नौ समूहों के लिए अब नई आबकारी नीति के प्रावधानों के अनुसार टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि रतलाम शहर के तीन मुख्य समूहों पावर हाउस रोड,सालाखेडी और नाहरपुरा समूह का नवीनीकरण नहीं हुआ है। इन सभी समूहों के लिए टेण्डर प्रक्रिया की तिथि जल्दी ही तय की जाएगी।

You may have missed