January 18, 2025

रतलाम जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा : प्रभारी मंत्री शाह

Kushti_Spardha

प्रभारी मंत्री डा. कुंवर विजय शाह ने रतलाम जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा का शुभारम्भ किया

व्यायामशालाओं को 11, 11 हजार रुपए देने की घोषणा की

रतलाम,18 जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा, इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। खिलाड़ी खेलभावना से खेलकर अपना नाम रोशन करें। यह बात जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने 18 जनवरी को रतलाम के त्रिवेणी क्षेत्र में स्व. कन्हैयालाल राठौड स्मृति में आयोजित रतलाम जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा का शुभारम्भ करते हुए कहीं।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने रतलाम की व्यायाम शालाओं को सम्मान स्वरूप 11, 11 हजार रुपए राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, विप्लव जैन आदि उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि कुश्ती ऐसा खेल है जो सभी वर्गों में सद्भाव के साथ खेला जाता है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि रतलाम में कुश्ती का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण है। यहां पर सभी अखाडों के पहलवान मित्रता एवं सहयोगात्मक वातावरण में प्रतियोगिताओं में शामिल होते हैं। इस अवसर पर नितिन राठौड, मयूर पुरोहित, नीलेश गांधी, अनुज शर्मा, राजीव रावत, वैभव जाट, गौरव जाट, संजय चौधरी, अक्षय संघवी, जलज सांकला, हार्दिक कुरवारा, मनोहर राठौड, नरेन्द्र पंवार, ललित राठौड, चयन राठौड उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका में विनय जगराम, मनीश नामदेव, यश यादव, आर.सी. तिवारी, महेन्द्र सोलंकी, मांगीलाल नगावत, महेन्द्र शुक्ला, जगदीश पनोला, अशोक व्यास, दुर्गाशंकर मोयल, प्रदीप पंवार थे।

You may have missed