January 23, 2025

रतलाम / समाज में आदर्श स्थापित करे जीतो रतलाम चैप्टर-काश्यप – नवीन पदाधिकारियों और बोर्ड सदस्यों ने की भेंट

Photo

रतलाम,21 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जीतो (जैन इंटर नेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन ) के रतलाम चैप्टर में नियुक्त नवीन पदाधिकारियों और बोर्ड के सदस्यों ने शहर विधायक एवं जीतो के फाउंडर डायरेक्टर चेतन्य काश्यप से मुलाकात की।

श्री काश्यप ने रतलाम चैप्टर के माध्यम से समाज उत्थान के कार्य कर समाज में आदर्श स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने सक्षम व्यक्तियों के साथ बड़े प्रोजेक्ट संचालित करने का आह्वान किया और रतलाम चैप्टर को प्रत्येक कार्य में सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।

इस अवसर पर रतलाम चेप्टर चेयरमैन जयंत जैन, चीफ सेक्रेटरी राजकमल जैन मेघकुमार लुनिया, मुकेश जैन, इंदरमल जैन, निर्मल लूनिया, राजेश पगारिया उपस्थित रहे।

You may have missed