mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

उकाला रोड से स्थित करोडो की जमीन से अधिकारियो की उपस्थिति में हटाया गया अतिक्रमण

रतलाम,12सितम्बर(इ खबर टुडे)। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर रतलाम स्थित उकाला रोड पर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय द्वारा पुलिस अमले के साथ पहुंचकर सर्वे नंबर 1025 के रकबे 0.1400 हेक्टर तथा सर्वे नंबर 1030 / 2 रकबा 0.110 हेक्टर पर से अतिक्रमण हटाया गया।

मौके पर विष्णु पिता भेरुलाल गुर्जर निवासी धबाईजी का वास द्वारा भूमि पर तार फेंसिंग की जाकर मवेशी शेड द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया।

Back to top button