December 24, 2024

Encroachment Rape : नाले पर अतिक्रमण,पति ने किया साली के साथ बलात्कार,इस तरह के 39 आवेदन आए जन सुनवाई में , सम्बंधित अधिकारियो को निराकरण के निर्देश जारी

Jan_Sunvaai_2

रतलाम 9 नवम्बर (इ खबरटुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। जनसुनवाई में 39 आवेदन आए जिन पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य तथा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने जनसुनवाई की। आवेदकों की समस्या सुनी, निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए। जिला स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित थे।

जनसुनवाई में एक महिला द्वारा अपनी छोटी बहन के संबंध में आवेदन दिया गया कि उसके पति द्वारा महिला की छोटी बहन के साथ कई वर्षों से दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्मी जीजा के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया। महिला ने मांग की है कि उसकी छोटी बहन को आर्थिक सहायता दिलाई जाए तथा रोजगार की व्यवस्था भी की जाए। आवेदन पर संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

जवाहर नगर के नागरिकों ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि राम मंदिर से होकर जवाहर नगर और सखवाल नगर के बीच बहने वाले नाले पर 15 से 20 फीट का अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण के कारण नाले में बहने वाला पानी सडकों पर आ जाता है जिससे क्षेत्र में मच्छरों व गंदगी की भरमार हो गई है। बारिश के मौसम में अतिक्रमण की वजह से पानी घरों के पिछले हिस्से में भर जाता है। अतः इस समस्या से मुक्ति दिलाई जाए। उक्त प्रकरण को नालों पर अतिक्रमण वाली सूची में शामिल करने हेतु तहसीलदार शहर को भेजा गया है।

ताल निवासी शिवराजसिंह ने अपने आवेदन में बताया कि आवेदक के पत्नी नाम से ग्राम खेडी की सीमा में भूमि सर्वें नं. 21,22 तथा 23 है जिस पर आने-जाने का शासकीय रास्ता भूमि सर्वे क्रमांक 211 जो कस्बा ताल अन्तर्गत है उस पर कतिपय नागरिकों द्वारा झोपडी बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है और रास्ता बंद कर दिया है जिससे आवेदक व अन्य नागरिकों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। आवेदक द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त भूमि का सीमांकन भी करवा लिया है परन्तु अतिक्रमणकर्ता सीमांकन की बात नहीं मानते हुए लडाई-झगडे पर उतारू हो जाते हैं। प्रकरण निराकरण हेतु तहसीलदार ताल को प्रेषित किया गया है।

तुलसी नगर (कस्तुरबा नगर) निवासी कीर्ति राठौर ने आवेदन में बताया कि उनके पति की कोरोना काल में मृत्यु हो चुकी है तथा दो बच्चों का भरण-पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड रहा है। श्रीमती राठौर ने बताया कि उनके द्वारा घरों में जाकर मजदूरी का कार्य किया जाता है और उनकी दो पुत्रियां रामदास स्कूल में अध्ययनरत हैं तथा उनकी फीस भरने हेतु प्रार्थिया के पास रुपए नहीं है, अतः स्कूल की फीस माफ करवाई जाए जिससे उनकी लडकियां उक्त स्कूल मे अध्ययन कर सकें। प्रकरण जिला शिक्षा अधिकारी को निराकरण हेतु भेजा गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds