राजस्थान

राजस्थान में बुजुर्गों, किसानों और महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, भजनलाल सरकार ने दी यह बड़ी सौगात

Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश में भजनलाल सरकार ने बुजुर्गों, किसानों और महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। पाठकों को बता दें कि बुधवार 19 फरवरी को राजस्थान सरकार ने बजट पेश किया करते हुए किसानों, बुजुर्गों, विधवाओं और एकल नारियों को मिलने वाली पेंशन (pension) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। सरकार लघु-सीमांत किसानों के साथ-साथ दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन राशि को बढ़ाने के लिए बजट का प्रावधान किया है।

किसानों, बुजुर्गों और महिलाओं को मिलेगी अब 1250 रुपए प्रतिमाह पेंशन

राजस्थान सरकार ने बुधवार 19 फरवरी को किसानों, बुजुर्गों और महिलाओं सहित दिव्यांगजनों की पेंशन राशि बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति महीने करने का फैसला लिया है। राजस्थान सरकार में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा कि बजुर्गों, लघु-सीमांत किसानों, एकल महिलाओं, विधवाओं और दिव्यांग जनों को मिलने वाली पेंशन सरकार द्वारा बढ़ाकर 1250 रुपए करने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। सरकार की फैसले से राज्य में जरूरतमंद किसानों और महिलाओं के अलावा बुजुर्गों और दिव्यगों को भी लाभ मिलेगा।

भजनलाल सरकार ने की अपना दूसरा पूर्ण बजट प्रस्तुत

राजस्थान प्रदेश में भजनलाल सरकार ने बुधवार 19 फरवरी को अपना दूसरा पूर्ण बजट प्रस्तुत किया। सरकार ने 2025-26 के बजट अनुमान के अनुसार इसमें लगभग 31 हजार करोड़ रुपए का राजस्व घाटा और लगभग साडे 84 हजार करोड़ रुपए का राजकोषीय घाटा बताया है।

इसके अलावा वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों में लगभग सवा तीन लाख करोड़ रुपए का राजस्व व्यय और लगभग 3 लाख करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्तियां बताई हैं। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बताया कि वर्ष 2025-26 में जीएसडीपी (GSDP) बढ़कर 19 लाख 89 हजार करोड़ रुपए से अधिक होने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button