राजस्थान में हर घर में लगेगा फ्री सोलर प्लांट, साथ में मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली, इस प्रकार मिलेगा लाभ

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा निशुल्क बिजली स्कीम में रजिस्टर्ड 150 यूनिट तक बिजली उपभोक्ताओं के लिए राजस्थान सरकार मुफ्त में सोलर प्लांट लगाएगी, इससे ज्यादा बिजली उपयोग करने वालों को सरकार 17000 रुपए तक सब्सिडी भी देगी।
बिजली विभाग द्वारा जारी प्रति महीने 150 यूनिट फ्री बिजली योजना की गाइडलाइन में यह जानकारी दी गई है कि इसके तहत जिन उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं करवा रखा है उन्हें सोलर प्लांट लगाने पर उपभोग के अतिरिक्त ग्रेड में दी जाने वाली बिजली पर सरकार प्रति यूनिट 15 पैसे अधिक देगी। इसके साथ-साथ ही इन्हें निशुल्क इंडक्शन कुकटॉप भी दिया जाएगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस स्कीम की मार्गदर्शिका जारी की है राजस्थान डिस्कॉम की अध्यक्ष आरती डोगरा ने उपभोक्ताओं व इंजीनियरों के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए।
राजस्थान में मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना की तरफ से लगभग 1.05 करोड़ परिवारों को हर महीने 100 यूनिट फ्री बिजली का इस समय फायदा मिल रहा है।
निशुल्क बिजली के तीन मॉडल तैयार किए गए हैं जिनमें सोलर लगे तो अनरजिस्टर्ड को भी मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में रजिस्टर्ड है और बिजली उपभोग 150 यूनिट से भी अधिक बिजली का उपयोग कर रहा है तो सरकार सोलर प्लांट लगाने के लिए 17000 रुपए की सब्सिडी देगी।
साथ-साथ ही इन उपभोक्ताओं को पहले की तरह केंद्र सरकार से 1 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर 33000 व 2 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाने पर 17000 व 3 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाने पर 78000 की सब्सिडी भी मिलेगी।
इसका मतलब यह हुआ कि अगर उपभोक्ता 1 किलोवाट के सोलर प्लांट पर कुल 50000 सब्सिडी प्राप्त कर सकता है यानी सोलर प्लांट फ्री में लगेगा .स्मार्ट मीटर लगाने के बदले उपभोक्ता से हर महीने 75 रुपए वसूले जाएंगे.
150 यूनिट से कम खर्च करने वालों के लिए
इसमें 150 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करने वाले 77 लाख उपभोक्ताहै। इसमें जिन घरों की छत पर सोलर नहीं लग सकता उनके लिए सामूहिक सोलर प्लांट लगाया जाएगा और उन्हें 150 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।