रतलाम

स्कूलों के लिए जारी आदेश का शिक्षा विभाग सख्ती से पालन कराए, समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने दिए निर्देश

रतलाम,17 मार्च(इ खबर टुडे)। जिला दंडाधिकारी द्वारा स्कूलों के लिए जारी आदेश का शत प्रतिशत पालन शिक्षा विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें।

उक्त निर्देश कलेक्टर राजेश बाथम ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा की बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तवम, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडे तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम द्वारा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत विगत दिनों जिले में जारी किए गए निर्देशों का पालन करवाए।

स्कूल प्राचार्य अथवा स्कूल प्रबंधन अभिभावकों को दुकान विशेष या निर्धारित स्थान से पाठ्यपुस्तक तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री कार्य करने हेतु अप्रत्यक्ष रूप से बाध्य नहीं करें।

जिले के सभी निजी स्कूलों में संचालित कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम की पुस्तकों की सूची विद्यालयों के सूचना पटल पर तथा स्कूल वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।

कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी निजी स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों, अभिभावकों को पुस्तक, कॉपियों, यूनिफॉर्म आदि संबंधित स्कूल संस्थान अथवा किसी दुकान विशेष से खरीदने के लिए बाध्य नहीं करेंगे।

उक्त संबंध में कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पड़ताल करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया।

कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण की समीक्षा भी की गई, निर्देशित किया कि सभी विभाग इस माह की राज्य स्तरीय रैंकिंग में ए ग्रेड प्राप्त करें। शिकायतों का निराकरण तीन दिवस में अधिकाधिक रूप से किया जाए।

कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निपटारे हेतु विशेष रूप से महिला बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा तथा कृषि विभागों को निर्देशित किया गया।

नगर निगम की समीक्षा के अंतर्गत आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट से कलेक्टर द्वारा चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

Back to top button