December 26, 2024

Drugs supply: एयर होस्टेस से बन गई ड्रग्स सप्लायर, 31 दिसंबर की पार्टी के लिए बच्चों के डायपर में छिपा रखी थी ड्रग्स

large_Mumbai_Drugs

इंदौर,19 दिसंबर (इ खबर टुडे)। इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुंबई की एक युवती को 100 ग्राम एमडीएमए (ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया है। यह युवती 31 दिसंबर की पार्टी के लिए तस्करों को माल (ड्रग्स) की डिलीवरी देने आई थी। पुलिस ने इससे करीब 10 लाख रुपये की कीमत की 100 ग्राम एमडीएमए जप्त किया है। युवती बच्चों के डायपर में ड्रग्स छुपाकर लाती थी।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणा चारी मिश्रा के पुलिस ने चार दिन पूर्व नार्को हेल्पलाइन नंबर 7049108383 जारी किया था। पुलिस को इसी नंबर पर युवती के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस ने इन संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी थी। दो दिन पूर्व क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राहक बनकर तस्करों से संपर्क किया और युवती को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह बस के द्वारा मुंबई से इंदौर आ रही थी। युवती ने अपना नाम मानसी बताया है। उसने बताया कि वह एयर होस्टेस रह चुकी है। वह पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा में काम कर चुकी है। हालांकि स्वजनों ने बताया कि वह एयर होस्टेस का काम छोड़ चुकी थी।

सागर गैंग से जुड़ी है युवती
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीजीपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक मानसी देह व्यापार, मानव तस्करी के आरोपी सागर जैन उर्फ सैंडो के गिरोह से भी जुड़ी है। वह हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग सप्लाई करती है। पूछताछ के दौरान युवती ने मुंबई और इंदौर के कई तस्करों के नाम कबूले हैं। पुलिस ने बताया कि युवती के पास से नेपाल और बहरीन की भी मुद्रा मिली है। युवती डार्क नेट से जुड़ी थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds