mainआलेख-राशिफलशहर-राज्य

वाहन चलाते वक्त लापरवाही बरतने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो धोना पड़ेगा लाइसेंस सेहाथ

Drivers who are careless while driving should be careful, otherwise they will have to wash their hands of the license.

वाहन चलाते वक्त लापरवाही बरतने वाले लोगों को अब सावधान होने की आवश्यकता, बार-बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की आदत नहीं छोड़ी तो लाइसेंस से भी हाथ धोना पड़ेगा। इससे वह पूरी उम्र वाहन नहीं चला सकेगा।

ट्रैफिक पुलिस दिल्ली में इस बार दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को पत्र लिखा है। इसमें बताया गया है कि जो व्यक्ति तीन बार गंभीर श्रेणी के ट्रैफिक नियम को उल्लंघन करता है या फिर पांच या उससे अधिक बार सामान्य ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाए।

परिवहन विभाग अब इसकी व्यावहारिकता की जांच कर रहा है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त यातायात प्रबंधन प्रभाग जॉन 11 अजय चौधरी ने 2024 के दिसंबर में दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के एमडी को पत्र दिया था। की यातायात उल्लंघन और सड़क दुर्घटना को काम करने के लिए मूल अधिनियम में मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के माध्यम से संशोधन किया गया था।

इसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारी जुर्माने का प्रावधान है। बावजूद इसके कई चालक आदतन यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस • तरह के लोग दूसरे वाहन चालकों के लिए भी गंभीर खतरा बने हुए हैं। इससे सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है।

ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग को भेजे अपने पत्र में कहा है कि जिन चालकों ने तीन बार खतरनाक ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाना और परमिट वॉयलेशन समेत दूसरे गंभीर ट्रैफिक श्रेणी के नियम नियमों को तोड़ता है, उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

वहीं, पांच बार सामान्य नियमों को तोड़ने वाले पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाए।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भेजा रिमांडर

दिल्ली पुलिस ओर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यबीर कटारा ने जानकारी दी कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अब दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को पत्र लिखा है। इसमें लिखा गया है कि दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस को रद करने का प्रावधान जल्द से जल्द लाया जाए। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) की ओर फिर परिवहन विभाग को पत्र लिखा है।

पिछले तीन वर्षों में दिल्ली में हुई दुर्घटनाएं

2022 में 5652 कुलदुर्घटनाएं

2023 में 5834

2024 में 5416

Back to top button