December 24, 2024

शराब की तलब मिटाने पी लिया सैनिटाइजर, तीन भाइयों की मौत

DJLE¸F´Fe ³F¦FS °Fe³F ·FFB¹Fûa IYe ¸Fü°FÜ

DJLE¸F´Fe ³F¦FS °Fe³F ·FFB¹Fûa IYe ¸Fü°FÜ

भोपाल,24 मार्च(इ खबरटुडे)। राजधानी भोपाल में शराब की तलब में तीन भाइयों द्वारा सैनिटाइजर का सेवन करना उनकी मौत का कारण बन गया। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे भाई की कुछ दूर जाकर मौत हो गई। तीसरा भाई जहांगीराबाद के जिंसी क्षेत्र में अपने कमरे में मृत मिला।

एमपी नगर थाने के एसआइ आरके मिश्रा के अनुसार पर्वत अहिरवार (55), रामप्रसाद अहिरवार (50) और भूरा अहिरवार (47) तीनों सगे भाई थे। तीनों शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी हैं। तीनों अपने परिवार से सालों से अलग रह रहे थे। इसमें रामप्रसाद पेंटर था और जहांगीराबाद में रहता था। पर्वत और भूरा हम्माली करते थे। तीनों शराब पीने के आदी थी। लॉकडाउन के दौरान रविवार को इन्हें शराब नहीं मिली। सोमवार को ये सैनिटाइजर की पांच लीटर की कैन लेकर आए और शराब की तलब पूरी करने लगे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सैनिटाइजर अल्कोहल वाला था।

तीनों ने एमपी नगर में बैठकर पीया था सैनिटाइजर
पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों भाइयों ने सोमवार रात में एमपी नगर में बैठकर सैनिटाइजर पीया था। इसके बाद पर्वत तो एमपी नगर जोन-1 में हकीम आयरन के पास फुटपाथ पर ही सो गया, जबकि भूरा और रामप्रसाद अपने ठिकानों की ओर चल दिए। रामप्रसाद सोमवार रात में घर में मृत मिला, जबकि भूरा और पर्वत एमपी नगर में फुटपाथ पर मृत मिले। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।

दूसरा भाई कुछ दूर जाकर गिरा
एमपी नगर टीआइ सूर्यकांत अवस्थी ने बताया कि एमपी नगर में हकीम आयरन के यहां पर्वत काम करता था। वह यहीं फुटपाथ पर मृत मिला था, जबकि इससे कुछ दूर पर इसका भाई भूरा मिला, जिसे जेपी अस्पताल भेजा गया, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भूरा कोलार में रहता था, जबकि इनके तीसरे बड़े भाई रामप्रसाद ने जिंसी क्षेत्र में अपने कमरे पर जाकर दम तोड़ा। रामप्रसाद के बेटे संजय अहिरवार ने बताया कि उनके पिता और उनके भाइयों को शराब पीने की आदत थी। पर्वत अहिरवार का परिवार सारणी बैतूल में रहता है, जबकि भूरा अहिरवार का परिवार मंडी गंजबासौदा में रहता है।

पहले भी हो चुकी है सैनिटाइजर पीने से तीन की मौत
गोविंदपुरा क्षेत्र में भी सैनिटाइजर पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसमें एक नाबालिग देवर, उसकी भाभी और उनके रिश्तेदार ने नशे के चक्‍कर में सैनिटाइजर का सेवन किया था। रात में उनकी तबीयत बिगड़ी थी। बाद में तीनों की मौत हो गई थी।

तीनों सगे भाइयों की मौत का मामला सामने आया हैं। मामले में एक पांच लीटर सैनिटाइजर की कैन बरामद की गई है। शुरूआती जांच में तीनों की सैनिटाइजर पीने से मौत लग रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। मामले में जांच जारी है। -राजेश सिंह भदौरिया, एएसपी जोन-2

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds