Double murder puzzle solved : उपरी हवा का साया हटाने के चक्कर में हुई ठिकरिया की दोहरी हत्याएं.मृतक की पत्नी ने किया खुलासा
रतलाम, 20 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले के शिवगढ थाना क्षेत्र के ठिकरिया गांव में हुई दोहरी हत्या की गुत्थी सुलझती हुई दिख रही है। मृतक राजाराम पर कथित तौर पर उपरी हवा का साया हटाने के चक्कर में उसकी और उसके बच्चे की हत्या कर दी गई। मृतक राजाराम की पत्नी सीमा ने जिला चिकित्सालय में मीडीयाकर्मियों से चर्चा करते हुए यह खुलासा किया। पुलिस भी इसी निष्कर्ष पर पंहुची है। एसपी गौरव तिवारी ने इस हत्या के लिए जादू टोने को ही कारण बताते हुए कहा कि इस हत्याकाण्ड के लिए मृतक की बडी बहन का नाम सामने आया है।
मृतक राजाराम की पत्नी सीमा के साथ भी मारपीट की गई थी और उसकी सास थावरी बाई के साथ भी मारपीट की गई। दोनो महिलाएं जिला चिकित्सालय में भर्ती है। मृतक की पत्नी सीमा ने वहां पंहुचे मीडीयाकर्मियों को बताया कि उसके ससुराल वालों का कहना था कि उसने (सीमा ने) अपने पति व परिवार वालों पर कोई जादू टोना करवा दिया है। इसी जादू टोने या उपरी हवा के असर को हटाने के लिए परिवार के लोगों ने झाड फूंक करने वाले व्यक्ति को बुलवाया था,जिसे बोलचाल की भाषा में भोपा कहा जाता है। सीमा के मुताबिक भोपे ने सीमा को अलग कमरे में बन्द किया था और उसके पति राजाराम व बच्चे आदर्श को दूसरे कमरे में रखा था। सीमा के मुताबिक राजाराम पर लगी उपरी हवा के असर को हटाने के लिए भोपे ने राजाराम और उसके बच्चे के साथ मारपीट की होगी,जिससे उन दोनो की जान चली गई। दूसरे कमरे में सीमा के साथ भी मारपीट की गई,जिससे वह घायल हो गई। मृतक राजाराम का भाई विक्रम भी अस्पताल में मौजूद था। विक्रम ने मीडीयाकर्मियों को बताया कि उसके घर के पीछे पीपल का झाड है। उसका भाई दो दिन पहले पीपल के झाड के पास गया था। इसके बाद वह कांपने लगा था और बहकी बहकी बातें व असामान्य हरकतें करने लगा था। उसके शरीर की कंपकपी और बढ गई थी,इसलिए भोपे को बुलवाया गया था।
घटनास्थल का जायजा लेकर आए एसपी गौरव तिवारी ने इ खबरटुडे को बताया कि हत्याओं के पीछे जादू टोने का मामला ही सामने आया है। श्री तिवारी के मुताबिक मृतक की एक बडी बहन और बहन की बेटी ने झाड फूंक के नाम पर मृतक राजाराम उसके पुत्र आदर्श उसकी पत्नी सीमा और मां थावरी बाई के साथ मारपीट की,जिसमें राजाराम और आदर्श की मौत हो गई,जबकि सीमा और थावरी बाई घायह हो गई। इनमें से थावरी की हालत गंभीर है।